शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के स्कूल व कॉलेजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कहीं बच्चों ने शिक्षक बनकर क्लास लगाई तो कहीं पर अन्य मनोरंजक कार्यक्रम हुए। डीएवी गर्ल्स कॉलेज में टीचर्स के लिए तनाव निवारण सत्र का आयोजन किया गया।
शहर के डीएवी गर्ल्स कॉलेज में टीचर्स के लिए तनाव निवारण सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सेल द्वारा किया गया। इसमें टीचर्स को खुश रहने के तरीके बताए गए। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. विभा गुप्ता, सेल कनवीनर डॉ. सुरेंद्र कौर, को-कनवीनर डॉ. रचना सोनी व डॉ. नीना बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ. मीनू गुलाटी ने एक डॉक्यूमेंट्री दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसमें खुशी के महत्व को दर्शाया गया। एक शिक्षक को अपने जीवन में बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जैसे माता-पिता का व्यवहार, अनुशासन हीन छात्र, कार्यस्थल संघर्ष आदि।
थापर इंटरनेशनल स्कूल छात्र छात्राओं ने विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं को सम्मानित किया। डायरेक्टर अभिनव थापर तथा चेयरमैन अशोक थापर ने भी बच्चों में उत्साह जागृत किया। एचडीएफसी बैंक की तरफ से विद्यालय की अध्यापिकाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुकंदलाल पब्लिक स्कूल सरोजिनी कॉलोनी में विद्यार्थियों ने बहुत अनोखे तरीके से संगीत वाद्य यंत्रों के द्वारा शिक्षकवृंद का स्तुतिगान करते हुए शुभकामना पत्र देकर अध्यापकों का स्वागत किया।
होली मदर पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने मॉर्निंग एसेंबली में सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्ड बनाकर अध्यापकों को भेंट किए। बाल सभा में विद्यार्थियों ने टीचर्स डे पर विभिन्न कविताएं, गीत, मनोरंजक चुटकुले प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य मोनिका कश्यप ने भी सभी अध्यापकगण को टीचर्स डे की बधाई देते हुए उनके साथ कुछ मनोरंजक पल बिताए।