- Hindi News
- Bollywood
- Ranu Mondal daughter said managers of ranu threatened to break her leg if she try to contact her
Dainik Bhaskar
Sep 03, 2019, 07:18 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. इंटरनेट सनसनी रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ साती रॉय ने उनकी मां का वीडियो वायरल करने वाले अतींद्र चक्रबर्ती पर आरोप लगाया है कि वे लोग उसे मां से मिलने नहीं दे रहे हैं। बल्कि कोशिश करने पर उसके पैर तोड़ने की धमकी दी है। साती का मानना है कि वे लोग मुझे लेकर मां का ब्रेन वॉश कर रहे हैं।
रानू की बेटी ने बताई आपबीती
-
अमरा शोबाई शोईतान क्लब के सदस्य तपन दास और अतींद्र चकबर्ती ने ही रानू का वीडियो वायरल किया था। साती का कहना है- ऐसा लगता है कि वे दोनों ही मां के सगे बेटे हैं। उनके अलावा क्लब के बाकी सदस्य भी मुझे मां से मिलने नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने धमकी दी है कि अगर मैं कोशिश भी करती हूं तो वे मेरे पैर तोड़कर बाहर फेंक देंगे। वे मुझे फोन पर भी बात नहीं करने दे रहे हैं। मैं असहाय हो गई हूं, क्या करना चाहिए कुछ समझ नहीं आ रहा। मैं कोई ऐसा कदम नहीं उठा रही हूं क्योंकि इसका असर मां पर पड़ेगा और वह अपने गाने पर फोकस नहीं कर पाएंगी। मां अभी प्रसिद्धि पा रही हैं लेकिन मानसिक रूप से ठीक नहीं हैं और मीडिया भी उन्हें परेशान कर रहा है।
-
मां के पैसे का दुरुपयोग कर रहे दोनों
क्लब के सदस्यों पर रानू के पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए उनकी बेटी ने कहा- “तपन और अतींद्र प्रसिद्धि चाहते हैं, इसलिए उन्होंने मुझे दरकिनार कर दिया। वे निस्वार्थ होने का नाटक कर रहे हैं लेकिन वे ऐसे नहीं हैं। वे अपने परिवार और काम को पीछे छोड़कर मां के साथ मुंबई क्यों जा रहे हैं? उन्होंने मुझे मां के साथ मुंबई नहीं जाने दिया। तपन मेरी मां से अपनी जरूरतों का सामान खरीदने के बहाने पैसे लेता है। लेकिन, जब मैं उनके घर गई तो मुझे पता चला कि उनके पास कप और प्लेट जैसे जरूरी बर्तन भी नहीं हैं। उन्होंने मां के खाते से 10,000 रुपये लिए और उनके लिए केवल एक सूटकेस और एक जोड़ी कपड़े खरीदे। मैं उन पर बिल्कुल भरोसा नहीं करती।
-
बस स्टैंड पर देख घर जाने कहा था
एलिजाबेथ साती रॉय ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैं मां से अक्सर नहीं मिल पाती थी इसलिए मुझे नहीं पता था कि वे रेलवे स्टेशन पर गाती थीं। करीब दो महीने पहले मैंने मां को कोलकाता के धर्मतला बस स्टैंड पर बिना किसी काम के बैठे हुए देखा तो मैंने उनसे तुरंत घर जाने कहा। साथ ही उन्हें 200 रुपए भी दिए थे।
-
चार बच्चों में से एक जो रानू से मिलती रही
साती ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उसे मां को ऐसी हालत में छोड़ने के कारण हर किसी के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। जबकि वह अपनी मां के चारों बच्चों में से इकलौती है जो उससे मिलती रहती थी और उनकी देखभाल करती थी।
-
मां खुद ही नहीं रहती थी मेरे साथ
मैं चाचा के अकाउंट में मां के लिए जब भी संभव होता था 500 रुपये भेजती थी। मैं तलाकशुदा हूं और सूरी में किराने की छोटी सी दुकान चलाती हूं। मेरा बेटा छोटा है, इसलिए मेरे अपने संघर्ष हैं। फिर भी मैं मां की देखभाल की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करती थी। मैंने उनसे कई बार हमारे साथ रहने कहा, लेकिन मां हमारे साथ नहीं रहना चाहती। इसके बावजूद लोग मुझे दोष दे रहे हैं। जनता मेरे खिलाफ है। अब मैं किसके पास जाऊं?
-
पहले पति की बेटी है साती
साती ने रानू के बाकी बच्चों के बारे में बताया। वह रानू के पहले पति की बेटी है जिसका कुछ साल पहले निधन हो गया था। रानू का दूसरा पति जिंदा है और उसके बच्चे शायद मुंबई में ही रहते हैं। साती ने कहा- “मेरा एक बड़ा भाई और दो सौतेले भाई-बहन हैं। हम एक-दूसरे के संपर्क में भी नहीं हैं। बाकी बच्चे मां की जिम्मेदारी क्यों नहीं लेते, कोई उन्हें दोष क्यों नहीं दे रहा है। मैं चाहती हूं कि वे आगे आएं और मेरे साथ मां का ख्याल रखें।”
-
मां के साथ रहने तैयार है
साती अपनी मां के मुंबई से लौटने का इंतजार कर रही है। अब वह उसे अपने साथ रखना चाहती है। साती का कहना है कि भले ही लोग उसे दोष दें, लेकिन वह मां का सपोर्ट करेगी। वह रानू से सूरी में ही उसके साथ रहने की प्रार्थना करेगी, लेकिन कोई जबरदस्ती नहीं करेगी। अगर रानू मुंबई में ही रहना चाहती है तो वह अपने बेटे के साथ वहीं चली जाएगी। साती ने कहा- “मैं उनसे प्यार करती हूं। उन्होंने बहुत कुछ सहा है और अब जाकर उनकी आवाज को पहचान मिली है। मुझे उनकी बेटी होने पर गर्व है।”
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}