पंचकूला नगर निगम ने हाल ही में शहर में पब्लिक बाइक शेयरिंग प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है। इसमें एमडीसी के सेक्टरों को नजरअंदाज कर दिया गया है। एमडीसी, सेक्टर 4 और 5 में एक भी साइकिल स्टेशन नहीं बनाया गया है। जहां से रेजिडेंट्स रेंट पर कुछ देर के लिए साइकिल ले सकें। एमडीसी, सेक्टर 5 में ग्रुप हाउसिंग सोसायटियां हैं जहां बड़ी संख्या में परिवार फ्लैट्स में रह रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए एमडीसी या स्वास्तिक विहार में साइकिल स्टेशन बनना चाहिए। इस मांग को लेकर मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-5 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को पंचकूला नगर निगम के कमिश्नर राजेश जोगपाल को ज्ञापन सौंपा। आरडब्ल्यूए का डेलिगेशन एसोसिएशन के प्रधान विजय गुप्ता के नेतृत्व में एमसी कमिश्नर से मिला। नगर निगम के अधिकारियों से एमसीडी, सेक्टर 5 के कमर्शियल एरिया की रीकारपेटिंग कराने, स्ट्रे डॉग्स की समस्या को हल कराने, नए डस्टबिन रखवाने और सेक्टर में सफाई कर्मचारियों की कमी को पूरा करने की मांग की गई। रेजिडेंट्स ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी 34-35 के नजदीक लगे मोबाइल टावर को रेजिडेंशियल एरिया से दूर शिफ्ट करने, रेहड़ी-फड़ी वालों की बढ़ती तादाद रोकने के लिए ठोस कदम उठाने, सरकारी जमीन पर बनी झुग्गियां हटवाने, स्वास्तिक विहार में मेन रोड के नजदीक बने पार्कों की मेंटेनेंस और अच्छे ढंग से ब्युटीफिकेशन कराने, जीएच-3 के सामने वाले पार्क में गेट व ग्रिल लगवाने, मार्केट में टॉयलेट्स बनवाने सहित सेक्टर के बीचोबीच से गुजर रहे गंदे नाले को ढकने और इसकी सफाई करवाने की मांग की। डेलिगेशन में एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अमृतलाल शर्मा, सेक्रेेटरी ओपी शर्मा, केपी शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सीएल शर्मा शामिल रहे।