- स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को बुल्गारिया के ग्रेगर दिमित्रोव ने पांच सेट तक चले मुकाबले में हराया
- सेरेना विलियम्स की टूर्नामेंट में 100वीं जीत, उन्होंने चीन की वांग कियांग को हराया
- रूस के मेदवेदेव पहली बार अंतिम-4 में, क्वार्टरफाइनल में स्टेन वावरिंका को शिकस्त दी
Dainik Bhaskar
Sep 04, 2019, 09:54 AM IST
खेल डेस्क. अमेरिका में खेले जा रहे यूएस ओपन में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर क्वार्टरफाइनल में हार गए। वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर को 78वीं रैंक के ग्रेगॉर दिमित्रोव ने पांच सेट तक चले मुकाबले में हराया। दिमित्रोव ने यह मैच 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2 से जीत लिया। वे पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे। वुमन्स सिंगल्स में सेरेना विलियम्स सेमीफाइनल में पहुंच गईं। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में चीन की वांग कियांग को हराया। इस टूर्नामेंट में सेरेना की ये 100वीं जीत है। आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना ने कियांग को 6-1, 6-0 से हराया।
सेरेना सेमीफाइनल में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना से भिड़ेंगी। स्वितोलिना ने क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की जोन्ना कोन्टा को हराया। उन्होंने यह मुकाबला 6-4, 6-4 से अपने नाम कर लिया। स्वितोलिना पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचीं। सेरेना 1999, 2002, 2008, 2012, 2013 और 2014 में यूएस ओपन जीत चुकी हैं।
मेदवेदेव पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में
मैन्स सिंगल्स में रूस के दानिल मेदवेदेव पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गए। उन्होंने स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका को हराया। मेदवेदेव ने यह मुकाबला 7-6, 3-6, 6-3, 6-1 से जीत लिया। वे किसी भी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे। इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में वे चौथे राउंड (2019) तक पहुंचे थे।