एमएलएन कॉलेज में पुलिस की ओर से नशा निषेध विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि के रूप में एडीजीपी अम्बाला रेंज आलोक राय पहुंचे थे। उन्होंने युवाओं को कहा कि वे नशे से दूर रहें। अगर कोई नशा करता है तो उसे भी समझाएं।
एडीजीपी आलोक राय ने कहा कि जो नशा करता है वह पीड़ित है न कि दोषी है। उसे अपने दोस्तों व आसपास के लोगों से सम्मान और सहानुभूति मिलनी चाहिए। हम उसे अंधकार से निकाल सकते हैं। वह नशे के अंधकार में फंसा होता है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के दो मंत्र बताए। उन्होंने कहा कि एक एक तो किसी भी एक महानुभावों की जीवनी पढ़ेंं। चाहे वह महानुभाव कोई भी हो। वहीं दूसरा वे दिन में एक घंटा शारीरिक रूप से मेहनत करें। अगर वे हर दिन एक घंटा पसीना बहाएंगे तो वह स्वस्थ्य रहेंगे और नशे से दूर होंगे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर कोई नशा करता है तो वह अपनी टीचर को बताए।
टीचर उसे जरूर सही रास्ते पर ले जाएगा। कार्यक्रम में सिविल अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि उनके पास बहुत से मरीज ऐसे आते हैं जोकि नशे के चलते जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं। उनके परिवार के लोग करते हैं कि इसे बचाए। वे उन्हें कहते हैं कि आप उन्हें पकड़वाएं जो नशा बेचते हैं। तब वे कहते हैं कि अगर वे शिकायत करते हैं तो पुलिस उन्हें पकडऩे की बजाए हमें ही पकड़ लेती है। उन्होंने कहा कि हेरोइन का नशा करने का नया तरीका अपना लिया गया है। नशा करने वाले अब हेरोइन को पानी में घोलकर इंजेक्शन से नशों में लगाते हैं। जोकि बेहद खतरनाक है। इससे जान जा सकती है। उन्होंने नशा मुक्त केंद्रों में नशा छुड़ाने के ट्रीटमेंट पर भी सवाल उठाए। कार्यक्रम में मुकारमपुर के सरपंच ईस्लाम गुर्जर चार उन युवाओं को लेकर आए जोकि पहले नशा करते थे और अब छोड़ चुके हैं। इस दौरान उन्हें यहां पर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा कि उनके गांव में कमेटी बनाई गई। उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान चलाया और अब काफी युवा नशा छोड़ चुके हैं। एसपी कुलदीप सिंह यादव ने कहा कि हमारा प्रयास है कि नशे को जड़ से खत्म कर दिया जाए। पुलिस यूपी तक में जाकर रेड करती है। युवाओं को जागरूक किया जा रहा है कि नशा उन्हें बर्बाद कर देता है। हम भी चाहते हैं कि किसी का बच्चा गलत दिशा में न जाए।
आप हमें बताए, कार्रवाई करना हमारा काम : यमुनानगर नारकोटिक्स सेल के नोडल अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आशीष चौधरी ने बताया कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों को नशे की दृष्टि से चिन्हित किया गया है तथा योजनाबद्घ तरीके से नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों व जनता से भी अपील की है कि इस अभियान में वह भी सहयोग करें ताकि नशे व उसके बुराई को समाप्त किया जा सके। उन्होंने 8818000103,8818000110 मोबाइल नंबर देते हुए जनता से अपील की है कि जहां कही भी नशे का कारोबार होता है या कोई करता है उसकी जानकारी तुरंत इन नम्बरो पर दें ताकि तुरंत कार्रवाई हो सके। इस दौरान एमएलएन कालेज के राजनीति शास्त्र विभाग के डॉ. श्री प्रकाश, डॉ. इंदू कपूर, डॉ उदय भान सिंह, रेडक्राॅस सचिव रणदीप सिंह, शीश पाल सोही, गांव मुकारमपुर के सरपंच ईस्लाम गुर्जर समेत अन्य मौजूद रहे।
यमुनानगर | एमएलएन कॉलेज में नशे के प्रति स्टूडेंट्स को जानकारी देते एडीजीपी।