Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 257 रन से हराया, टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ लगातार 8वीं सीरीज जीती

0
78

  • टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए, वेस्टइंडीज पहली पारी में 117 रन ही बना सकी
  • टीम इंडिया ने दूसरी पारी 168/4 के स्कोर पर घोषित की, विंडीज की टीम 468 रन के लक्ष्य के जवाब में 210 रन ही बना सकी
  • पहली पारी में भारत के लिए शतक लगाने वाले हनुमा विहारी मैन ऑफ द मैच चुने गए
  • पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए, उन्होंने हैट्रिक भी ली

Dainik Bhaskar

Sep 03, 2019, 09:30 AM IST

खेल डेस्क. भारत ने जमैका में खेले गए दो टेस्ट की सीरीज के दूसरे मैच में चौथे दिन (रविवार) वेस्टइंडीज को 257 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। यह पहली बार है जब भारत ने विंडीज टीम को लगातार चार टेस्ट मैच हराए। इससे पहले 2013 से 2016 के बीच टीम इंडिया ने विंडीज को लगातार तीन टेस्ट हराए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की यह लगातार आठवीं टेस्ट सीरीज जीत है। 2002 के बाद से ही टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हुआ है। 

भारत ने पहली पारी में ली थी 299 रन की बढ़त

भारत ने पहली पारी में हनुमा विहारी के शतक और इशांत शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 416 रन बनाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में 117 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने हैट्रिक समेत छह विकेट हासिल किए। इस तरह पहली पारी में भारत को विंडीज पर 299 रन की बढ़त मिल गई थी। 

दूसरी पारी में 210 पर ऑल आउट हुई विंडीज टीम

भारत ने दूसरी पारी 168/4 के स्कोर पर ही घोषित कर दी थी। इस तरह विंडीज टीम को 468 रन का लक्ष्य मिला था। दूसरी पारी में विंडीज टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज ब्रैथवेट और कैम्पबेल जल्दी आउट हो गए। रोस्टन चेज और शिमरॉन हेटमायर 100 रन से पहले ही अपने विकेट गंवा बैठे। कप्तान जेसन होल्डर (39) ने कुछ संघर्ष किया। लेकिन जडेजा ने उन्हें आउट कर विंडीज की पारी समेट दी। जडेजा और शमी ने दूसरी पारी में 3-3 विकेट लिए। 

पहली बार एक पारी में टीम के लिए 12 खिलाड़ियों ने की बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज के लिए दूसरी पारी में 12 बल्लेबाजों ने बैटिंग की। दरअसल, डैरेन ब्रावो मैच के बीच में रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके बाद जब वो मैदान पर नहीं लौट पाए तो उनकी जगह जर्मेन ब्लैकवुड को कॉन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया। टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम से एक ही पारी में 12 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की है। 

एक सीरीज में विंडीज का सबसे कम बल्लेबाजी औसत

औसत बनाम साल
14.95 भारत 2019
15.77 श्रीलंका 2005
15.80 ऑस्ट्रेलिया 2015
16.10 इंग्लैंड 1928
16.72 बांग्लादेश 2018/19

टेस्ट मैच जीतने में कोहली ने धोनी को पीछे किया
कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 48 टेस्ट में 28वीं जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही वे भारत के सबसे सफल कप्तान बन गए। इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 60 में से 27 टेस्ट जीती थी। 

कप्तान कुल टेस्ट कुल जीत
विराट कोहली 47 27
एमएस धोनी 60 27
सौरव गांगुली 49 21
मो. अजहरुद्दीन 47 14

विदेशी जमीन पर भी जीत के मामले में भी कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम विदेश में अब तक 13 टेस्ट जीत चुकी है। गांगुली का रिकॉर्ड विदेश में 11 जीत का था। 

कप्तान विदेश में टेस्ट जीत
विराट कोहली 26 13
सौरव गांगुली 28 11
एमएस धोनी 30 06
राहुल द्रविड़ 17

05

पंत के नाम 11 टेस्ट में 50 डिसमिसल

दूसरी पारी में विंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट का कैच लेते ही ऋषभ पंत महज 11 टेस्ट में ही 50 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए। उनसे आगे सिर्फ मार्क बाउचर, जॉनी बेयरस्टो और टिम पेन हैं, जिन्होंने 10 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने अपने 11वें टेस्ट में 50 विकेट का रिकॉर्ड बनाया था। भारत के लिए इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 15 टेस्ट में 50 शिकार किए थे। 

दूसरी पारी में रहाणे-विहारी ने दिखाया शानदार खेल

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही। टीम के चार विकेट जल्दी गिर गए। हालांकि, इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (64) और हनुमा विहारी (53) ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई।

बुमराह ने हैट्रिक ली

इससे पहले बुमराह ने पहली पारी में हैट्रिक समेत कुल 6 विकेट लिए। यह उनके करियर की पहली हैट्रिक रही। टेस्ट में वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए। इससे पहले हरभजन सिंह और इरफान पठान ने हैट्रिक विकेट लिए थे।

स्कोरकार्ड : वेस्टइंडीज दूसरी पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
क्रेग ब्रैथवेट कै. पंत बो. इशांत 3 7 0 0
जॉन कैम्पबेल कै. कोहली बो. शमी 16 26 2 0
डैरेन ब्रावो रिटायर्ड हर्ट 23 41 4 0
शमर ब्रूक्स रन आउट कोहली 50 119 9 0
रोस्टन चेज एलबीडब्ल्यू जडेजा 12 36 2 0
शिमरॉन हेटमायर कै. अग्रवाल बो. इशांत 1 5 0 0
जर्मेन ब्लैकवुड कै. पंत बो. बुमराह 38 72 4 1
जेसन होल्डर बो. जडेजा 39 35 9 0
जेहमार हैमिल्टन कै. राहुल बो. जडेजा 0 2 0 0
रहकीम कॉर्नवॉल कै. पंत बो. शमी 1 2 0 0
केमार रोच कै. पंत बो. शमी 5 14 1 0
शैनन गेब्रियल नाबाद 0 1 0 0

रन : 210, ओवर : 59.5, एक्स्ट्रा : 22.

विकेट पतन : 9/1, 37/2, 97/3, 98/4, 159/5, 177/6, 177/7, 180/8, 206/9, 210/10

गेंदबाजी : इशांत शर्मा: 12-3-37-2, जसप्रीत बुमराह: 11-4-31-1, मोहम्मद शमी: 16-2-65-3, रविंद्र जडेजा: 19.5-4-58-3, हनुमा विहारी: 1-0-3-0

स्कोरकार्ड : भारत दूसरी पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल कै. हैमिल्टन बो. रोच 6 63 1 0
मयंक अग्रवाल एलबीडब्ल्यू रोच 4 15 1 0
चेतेश्वर पुजारा कै. ब्रूक्स बो. होल्डर 27 66 3 0
विराट कोहली कै. हैमिल्टन बो. रोच 0 1 0 0
अजिंक्य रहाणे नाबाद 64 109 8 1
हनुमा विहारी नाबाद 53 76 8 0

रन : 168/4, ओवर : 54.4, एक्स्ट्रा : 14.

विकेट पतन : 9/1, 36/2, 36/3, 57/4

गेंदबाजी : केमार रोच: 10-3-28-3, शेनॉन गेब्रियल: 7-3-18-0, जेसन होल्डर: 11.4-5-20-1, रहकीम कॉर्नवाल: 23-7-68-0, रोस्टन चेज: 3-0-22-0.

स्कोरकार्ड : वेस्टइंडीज पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
क्रेग ब्रैथवेट कै. पंत बो. बुमराह 10 38 1 0
जॉन कैम्पबेल कै. पंत बो. बुमराह 2 16 0 0
डैरेन ब्रावो कै. राहुल बो. बुमराह 4 8 0 0
शमर ब्रूक्स एलबीडब्ल्यू बो. बुमराह 0 1 0 0
रोस्टन चेज एलबीडब्ल्यू बो. बुमराह 0 1 0 0
शिमरॉन हेटमायर बो. शमी 34 57 7 0
जेसन होल्डर कै. (सब.) रोहित बो. बुमराह 18 38 2 0
जेहमार हैमिल्टन कै. कोहली बो. इशांत 5 59 0 0
रहकीम कॉर्नवॉल कै. रहाणे बो. शमी 14 31 2 0
केमार रोच कै. मयंक बो. जडेजा 17 31 3 0
शैनन गेब्रियल नाबाद 0 3 0 0

रन : 117, ओवर : 33, एक्स्ट्रा : 13.

विकेट पतन : 9/1, 13/2, 13/3, 13/4, 22/5, 67/6, 78/7, 97/8, 117/9, 117/10

गेंदबाजी : इशांत शर्मा: 10.5-3-24-1, जसप्रीत बुमराह: 12.1-3-27-6, मोहम्मद शमी: 13-3-34-2, रविंद्र जडेजा: 11.1-7-19-1.

स्कोरकार्ड : भारत पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल कै. कॉर्नवॉल बो. होल्डर 13 26 2 0
मयंक अग्रवाल कै. कॉर्नवॉल बो. होल्डर 55 127 7 0
चेतेश्वर पुजारा कै. ब्रूक्स बो. कॉर्नवॉल 6 25 0 0
विराट कोहली कै. हैमिल्टन बो. होल्डर 76 163 10 0
अजिंक्य रहाणे कै. हैमिल्टन बो. रोच 24 55 4 0
हनुमा विहारी कै. रोच बो. होल्डर 111 225 16 0
ऋषभ पंत बो. होल्डर 27 65 2 1
रविंद्र जडेजा कै. ब्रावो बो. कॉर्नवाल 16 69 3 0
इशांत शर्मा कै. हेटमायर बो. ब्रैथवेट 57 80 7 0
मो. शमी कै. हैमिल्टन बो. कॉर्नवॉल 0 2 0 0

रन : 416, ओवर : 140.1, एक्स्ट्रा : 31.

विकेट पतन : 32/1, 46/2, 115/3, 164/4, 202/5, 264/6, 302/7, 414/8, 416/9, 416/10

गेंदबाजी : केमार रोच: 30-9-77-1, शेनॉन गेब्रियल: 21-4-74-0, जेसन होल्डर: 32.1-9-77-5, रहकीम कॉर्नवाल: 41-10-105-3, रोस्टन चेज: 14-4-45-0, क्रेग ब्रैथवेट: 2-0-8-1

DBApp