प्राचार्य के तबादले को लेकर मदनहेड़ी की छात्राओं ने स्कूल पर ताला जड़ दिया। उनके साथ गांव के लोग भी थे। इस दौरान वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के खिलाफ नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने मांग की कि प्राचार्य का तबादला रोका जाए। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक ताला नहीं खोला जाएगा।
गुस्साए ग्रामीणों ने वित्तमंत्री को स्कूल में बुलाकर आश्वासन देने की मांग की। स्कूल पर ताला जड़ने की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी व डीएसपी जोगेंद्र राठी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। छात्राओं ने बताया कि वह सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणों के साथ तबादला रुकवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन न तो सरकार और न कोई अधिकारी उनकी बात सुनने को तैयार है। इससे परेशान होकर उन्हें स्कूल पर ताला लगाना पड़ा। जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाती स्कूल नहीं खुलने देंगे। ग्रामीणों कुलदीप, बलजीत, रोहताश ने बताया कि प्राचार्य के तबादले की मांग को लेकर वित्तमंत्री के पास गए थे। वहां किसी बात को लेकर कुछ लोग नाराज हो गए तो उठकर वापस गांव में आ गए। इसके बाद हुई पंचायत में स्कूल पर ताला लगाने का फैसला लिया। ग्रामीणों की मांग है कि वित्तमंत्री स्कूल में आकर ग्रामीणों को प्राचार्य का तबादला रुकवाने का आश्वास दें, तभी स्कूल का ताला खोला जाएगा।
मदनहेड़ी स्कूल के गेट को ताला लगने के बाद बाहर खड़ी छात्राएं।
अफसरों को किया सूचित
स्कूल के मौजूदा प्रिंसिपल तेलूराम ने बताया कि जब वह गुरुवार को अन्य अध्यापकों के साथ गांव में पहुंचे तो स्कूल के गेट पर ताला लगा हुआ था। जब स्कूल के अंदर जाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उनको अंदर नहीं जाने दिया। उन्होंने इसकी सूचना विभाग के उच्च अधिकारियों को दे दी है।
मामले में प्रयास हो रहे हैं, अगर ग्रामीण नाराज हैं तो गांव में जाकर मिलूंगा : कैप्टन