चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री मंजीत सिधू ने गुरुग्राम में हाल ही में डायडम मिसेज इंडिया लिगेसी 2019 में फैशन आइकॉन का खिताब जीता। उन्होंने पूरे भारत के 20 फाइनलिस्टों में से खिताब जीत चंडीगढ़ के लोगों को खुशी का सबब दिया ।
डायडम मिसेज इंडिया एक अद्वितीय प्रतियोगिता थी जो दिल्ली में दो दिनों के लिए आयोजित की गई थी और भव्य समापन गुरुग्राम में हुआ ।मंजीत ने बेकार पड़े समान में से खूबसूरत अर्टिफाक्ट्स बना कर अपनी प्रतिभा दर्शाई, ग्रूमिंग सेशन द्वारा सभी कंटेस्टेंट को तराशा गया ।वहां एक फोटोशूट करवाया गया और व्यायाम और फिटनेस राउंड हुए।
मंजीत सिधु चंडीगढ़ से चुनी गई एकमात्र कंटेस्टेंट थी।कांटेस्ट के निर्णायक थे अदिति गोवित्रीकर, रीता गंगवानी और माइक बेरी।जजेस ने भारतीय और पश्चिमी दोनों तरह के डिजाइनों से खासे प्रभावित थे क्योंकि ऐसा शायद पहली बार था कि कंटेस्टेंट ने अपनी ड्रेस खुद ही डिजाइन की हो वो भी इंडियन व वेस्टर्न का समिश्रण ।साथी कंटेस्टेंट ने मनजीत को उसकी ड्रेस की शैली और ड्रेसिंग और डिजाइन संड्रेला स्नोवाइट बारबी परी कह कर बुलाना शुरू कर दिया था ।
मंजीत के लिए फैशन आइकन का शीर्षक बहुत ही मूल्यवान और शो के महत्वपूर्ण शीर्षकों में से एक है।यह और अधिक मूल्यवान इसिलये है क्योंकि मंजीत इस क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों के अनुभव वाली एक डिजाइनर है। वह ट्राइसिटी के कुछ प्रमुख डिजाइनरों और स्टाइलिस्ट में से एक है। हालांकि उनकी लोकप्रियता एक ब्राइडल डिजाइनर के रूप में है, लेकिन उनके पास भारत व वेस्टर्न डिजाइनिंग की बहुमुखी प्रतिभा है। पश्चिमी और इंडो वेस्टर्न। उनकी अपनी शैली है, जो उन्हें दूसरो से अलग करती है ।