Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

शाही हीरे ,मोती ,नवरत्न के हार और पोशाकों ने सांसद खेर का मन मोह लिया बोली- मन करता है सब खरीद लूं

0
417
चंडीगढ़ सुनीता शास्त्री। हेरिटेज वेडिंग शाही ज्वेलरी और पोशाकों को फैशन डिजायनर समरजीत कौर गुरम के एक विशेष शोकेस प्लमटिन, सेक्टर 7 में शुरू किया। जिसमें प्रतिष्ठित ज्वेलरी हाउस आम्रपाली जयपुर के संस्थापक – ओनर  राजीव अरोरा  ने बताया कि यह उनके पुश्तैनी बिजनेस है। हमअपनी पुरानी  ट्रैडिशनल आर्ट को फिर से प्रमोट करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी अपनी मैनुफेैक्चचरिंग है । ज्युलरी  में जयपुर की आर्ट  को बखूबी दर्शाया है। उनकी ज्युलरी अभी तक लगभग पचास फिल्मों में  पहनी जा चुकी है । पहले ज्युलरी को सोना चांदी  इक_ा करने के लिए करते थे पर अब यह फैशन से जुड़ गई।प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर  का  ज्वेलर राजीब अरोरा के  ज्वेलरी  कलेक्शन  में खासकर मीना, मोती हीरे के व रूवी पन्ना के हार ने मन मोह लिया। कहा – मन करता है सारी ज्वेलरी खरीद लें । खेर ने ज्वेलरी के एक्सक्लूसिव डिजायनों और ब्राइडल ड्रेसेज की तारीफ की। यह दो-दिवसीय प्रदर्शन 30 अगस्त तक जारी रहेगा।उल्लेखनीय है कि आम्रपाली जयपुर के कलेक्शन को यहां प्लमटिन लेकर आयी है, जो कि चंडीगढ़ का एक जाना-माना लक्जरी बुटीक है, जिसकी स्थापना फैशन डिजायनर समरजीत कौर गुरम द्वारा की गयी है। लेबल ने विवाह की खरीदारी के मकसद से आधुनिक आभूषण कलेक्शन का प्रदर्शन करने के लिए आम्रपाली जयपुर के साथ गठजोड़ किया। आम्रपाली जयपुर की सीईओ एवं क्रिएटिव डायरेक्टर तरंग अरोड़ा स्वयं इस प्रदर्शनी में भागीदारी कर रही हैं और उत्सुक दर्शकों को अपने संग्रह की बारीकियां खुद बता रही हैं। इस अवसर पर आम्रपाली जयपुर के संस्थापक – राजीव अरोड़ा के साथ राजेश अजमेरा भी उपस्थित  थे। तरंग ने लंदन से जैमोलॉजी का प्रशिक्षण लिया है और वे अपने ब्रांड के हर पहलू को खुद ही देखती हैं, फिर बात स्टोन्स की खरीदारी की हो या संग्रह की डिजाइनिंग की। इस ब्रांड के स्टोर भारत के अलावा पाकिस्तान और लंदन में भी हैं।तरंग अरोड़ा ने कहा,आम्रपाली जयपुर के जो कलेक्शन प्रदर्शित किये गये हैं, उनमें ऐसे शानदार पीस शामिल हैं जो भारतीय शैली और सौंदर्यशास्त्र के अनुरूप हैं। सोना, हीरा, पन्ना, नीलम और नवरत्न के मेल से तैयार किये गये प्रत्येक पीस को दुर्लभ शिल्प कौशल के माध्यम से क्लासिकल परंपरा से तैयार किया गया है। इन्हें कुशल कारीगरों द्वारा बड़े प्रेम और सम्मान के साथ बनाया गया है। दूसरी ओर, प्लमटिन की ओर से अपने विंटर ब्राइडल कलेक्शन 2019 का प्रदर्शन किया जा रहा है। पेस्टल रंगों से सजा यह कलेक्शन टेपेस्ट्री कढ़ाई की लोक कला का उत्सव मनाता प्रतीत होता है। सिल्क, के्रप्स और शिफॉन जैसे समृद्ध वस्त्र ग्राहकों को शानदार अनुभव प्रदान करेंगे। समरजीत कौर गुरम, संस्थापक, प्लमटिन ने कहा,  मैंने अपने कलेक्शन में जरदोजी, फुलकारी, मुकाइश, नकाशी, कसाब, कलमा आदि भारतीय कढ़ाई शैलियों का प्रयोग किया है। अपनी पोशाकों के जरिये हम असली और पारंपरिक क्राफ्ट को जीवित रखने का प्रयास कर रहे हैं। यह शोकेस हमारी सदाबहार कारीगरी कला को पुनर्जीवित करने की एक कोशिश है। आम्रपाली और प्लमटिन दोनों ही के कलेक्शंस की मॉडलिंग अभिनेत्री पूजा बत्रा और सुपर मॉडल नयनिका चटर्जी द्वारा की गयी है। प्रदर्शनी  में कला -कारीगरी और विरासत को शाही अंदाज में पेश  किया है।