अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बिलासपुर इकाई द्वारा मांगों को लेकर की गई 24 घंटे की सांकेतिक भूख हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई। कॅालेज लेक्चरर प्रो. वीरेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। हालांकि अनशन खत्म करने से पहले एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया।
एबीवीपी के इकाई सचिव नवीन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी घोषणाएं पूरी नहीं कर रही है। सरकार ने छात्र संघ चुनाव बहाल कराने का वादा किया था, लेकिन अब इसे पूरा नहीं किया जा रहा है। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर और बागवानी विश्वविद्यालय नौणी में फीस में की गई भारी-भरकम बढ़ोतरी से छात्र परेशान हैं। उनके परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में खामियों की वजह से भी स्टूडेंट्स को परेशान होना पड़ा है। इन्हें ठीक करने की मांग भी विवि प्रशासन अनसुनी कर रहा है।
स्थानीय स्तर की मांगों की चर्चा करते हुए नवीन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कॅालेज में एचआरटीसी का बस पास काउंटर खोला जाना बेहद जरूरी है। जिम हाल तथा शौचालयों की हालत भी बेहद खराब हो गई है, जिससे बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। कॅालेज में अध्यापकों के रिक्त पद भरने के साथ ही इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाए। इसके अलावा स्टूडेंट्स के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जाए। यदि सरकार ने छात्र हित से जुड़ी उक्त मांगें जल्द पूरी नहीं की तो उग्र आंदोलन से भी गुरेज नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर सौरभ, रोहित, रिया, कंचन, प्रशांत, मोहित, अभिषेक, साहिल, शीतल, विजय, जैसमीन, नैंसी, खेमराज, शुभम व अखिल आदि मौजूद थे।
हड़ताल तो खत्म कर दी, पर मांगे पूरी न हुई तो दोबारा होगा उग्र प्रर्दशन
हमीरपुर| मांगों को लेकर एबीवीपी द्वारा शुरू की 24 घंटे की हड़ताल को मंगलवार को खत्म कर दिया। सभी कॉलेजों की इकाइयों के पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रिंसिपल के आश्वासन के बाद हड़ताल को जूस पी कर तोड़ा। मगर कार्यकर्ताओं कॉलेज प्रबंधन सहित सरकार और एचपी यूनिवर्सिटी को चेताया कि अगर समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो अब वे इससे से उग्र प्रदर्शन शुरू करेंगे। हमीरपुर कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल ने हड़ताल पर बैठे कार्यकर्ताओं को जूस पिला कर उठाया।