चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। पंजाबी फिल्म सुर्खी बिंदी रोमांचक रोमांस से भरपूर है। फिल्म 30अगस्त को रिलीजज़होने जा रही है। जिसमें रूहानी संगीत का फुल पैकेज है। आज फिलम के प्र्रमोशन के लिए फिल्म की टीम आई हुई थी। पत्रकारो से रूबरू होकर अदाकारा सरगुन मेहता ने कहा, एक अभिनेत्री होने के नाते हम अपने हर प्रोजेक्ट में अपनी पूरी जी जान लगा देते हैं। पर कुछ प्रोजेक्ट ऐसे होते हैं जो तुम्हारी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं और सुर्खी बिंदी एक ऐसी ही फिल्म है। लोग राणो को प्यार करेंगे और उसको अपने आप के साथ जुदा महसूस करेंगे और मुझे यकीन है कि लोग इस फिल्म को प्यार देंगे। मैं जी स्टूडियोज और प्रोडूसर-डायरेक्टर की जी के साथ हमारी पिछली हिट फिल्म के बाद दूसरी बार एक साथ काम करने को लेकर बहुत ही उत्साहित हूँ।अदाकार गुरनाम भुल्लर ने कहा, यह मेरी सिर्फ दूसरी फिल्म ही पर सरगुन मेहता और जगदीप सिद्धू के साथ काम करके मैंने जो सीखा है वो अनुभव मेरे साथ उम्र भर रहेगा। मैं ऐसे प्रोजेक्ट के साथ जुड़े होने की वजह से अपने आप को बहुत ही खुशकिस्मत समझता हूँ और मैं आशा करता हूँ कि मेरे सारे पिछले कामों की तरह इस फिल्म को भी पसंद करेंगे। डायरेक्टर जगदीप सिद्धू ने कहा, सुर्खी बिंदी हर लडक़ीी और उसके अधूरे सपनों की कहानी है और किस तरह एक साथी का साथ यह सपने पूरे करने में सहयोग दे सकता है। यह फिल्म उन्हें कभी हिम्मत ना हारने और अपने साथी पर विश्वास करने के लिए प्रेरित करेगी। इस किस्म की कहनी पंजाबी सिनेमा के लिए नई है जो इस फिल्म को देखने योग्य बनाती है।फिल्म के निर्माताओं ने कहा, आज कल के ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म के साथ हमने कुछ अलग पेश करने की पूरी कोशिश की है। हमें विश्वास है कि ञ्चसुर्खी बिंदीञ्च यकीनन पंजाबी इनमे में नारी शशक्तिकरण पर फिल्में बनाने का दौर शुरू करेगा।यह फिल्म कॉमेडी, ड्रामा, रोमांस और जजबातो का एक पूरा पैकेज है जिसमें सब से महत्वपूर्ण तौर से हमारे समाज में नारी शशक्तिकरण और किसी भी रिश्ते में एक दुसरे का सहयोग करना और एक दुसरे को समझने की महत्तता को उजागर करता एक सामाजिक सन्देश दिया गया है। जी स्टूडियो की पेशकश, किस्मत और छडा जैसी हिट फिल्में देने वाले जगदीप सिद्धू की डायरेक्ट और अंकित विजन, नवदीप नरूला, गुरजीत सिंह और संतोष सुभाष थिटे की प्रोडूस सुर्खी बिंदी में सरगुन मेहता और गुरनाम भुल्लर मुख्य किरदार हैं।
Chandigarh TodayDear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org
Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020