विधानसभा हलका पट्टी के इलाका आसल रोड के पास रहने वाले 30 वर्षीय गुरसाहिब सिंह की नशे की ओवरडोज के कारण शुक्रवार को मौत हो गई। अपने घर के सदस्य की अचानक मौत के बाद परिजनों ने “कफन बोल पिया’ संस्था से मिलकर गुरसाहिब की अर्थी के साथ एसडीएम कार्यालय तक रोष मार्च निकाल कर नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की। इसके बाद परिजनों ने एसडीएम पट्टी को मांग पत्र सौंपा और नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गुरसाहिब सिंह कुंवारा था। फिलहाल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसडीएम पट्टी को सौंपा ज्ञापन, नशे के सौदागरों पर कार्रवाई की मांग
यह तस्वीर बदलनी चाहिए
नशा छुड़ाओ केंद्र से बीच इलाज लौट आया था
पट्टी में एसडीएम कार्यालय के बाहर रोष जताते लोग।
गुरसाहिब के भाई सुरजीत सिंह ने बताया कि उसका भाई नशे का आदी था। उसे नशा करने से कई बार रोका, लेकिन वह नहीं रुका। इलाज के लिए नशा छुड़ाओ केंद्र में भेजा, लेकिन इलाज पूरा करवाए बगैर ही घर लौट आया। उसे आसानी से नशा मिल जाता था। सुरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गुरसाहिब कुछ देर बाहर जाने के बाद नशा लेकर घर लौटा था। कुछ देर बाद ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी और नशे के खिलाफ काम करने वाली संस्था ‘कफन बोल पिया’ को बताया। संस्था के प्रधान मुख्तियार सिंह ने बताया कि पट्टी में लगातार नशे की ओवरडोज के कारण मौतें हो रही है। नशा धड़ल्ले से बिक रहा है। प्रशासन-सरकार खामोश है।
नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही
एसडीएम सुरिंदर सिंह ने कहा कि प्रशासन परिवार के साथ खड़ा है। नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आदी लोगों का इलाज करवाया जा रहा है।