- Hindi News
- National
- Sri Lanka, Maldives snubs Pakistan on Scrapping Article 370 India’s internal matter
- सार्क देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका भी जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ नहीं
- मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने शाह महमूद कुरैशी से कहा कि मामले को शांति पूर्ण तरीके से सुलझाएं
Dainik Bhaskar
Aug 24, 2019, 09:02 AM IST
माले. जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 खत्म करने के मामले में श्रीलंका के बाद अब मालदीव ने पाकिस्तान को नीचा दिखाया है। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बीच शुक्रवार को फोन पर बात हुई। इस दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाना भारत का आंतरिक मामला है।
मालदीव के विदेश मंत्री ने फोन पर शाह महमूद कुरैशी को फोन करने के लिए धन्यवाद दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही मालदीव के करीबी दोस्त और द्विपक्षीय साझेदार हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि पड़ोसी देशों के उपजे जितने भी विवाद हैं, उनको शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए।
सार्क देश नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और श्रीलंका भी इस मुद्दे पर पाक के साथ नहीं है। सार्क देशों ने भी माना है कि अनुच्छेद 370 खत्म करना भारत का आंतरिक मामला है। पाक और चीन के कहने पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भी आपात बैठक बुलाई गई थी। वहां भी इस मामले में भारत के पक्ष में भी निष्कर्ष निकला था।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}