Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

नए जीएसटी रिटर्नंस प्रोसेस में अधिक पारदर्शिता होगी

0
100

चंडीगढ़, सुनीता शास्त्री। नई जीएसटी रिटर्नंस, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाएंगी, कंप्लायंस बेहतर करेंगी, प्रोसेस को सरल और कर चोरी पर लगाम लगाने में मदद करेंगी। ये बात आज संजय मल्होत्रा, इनडायरेक्ट टैक्स एक्सपर्ट और प्रैक्टिसिंग कंपनी सैक्रेटरी ने कहा। वे आज यहां शहर के एक होटल में एक सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर कर विषयों पर बोल रहे थे। फैडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने स्टे्रटजिक पार्टनर टैक्स एंड ट्रेड सर्विसेज के साथ आज गुड्स एंड सर्विस टैक्स में ‘‘नई जीएसटी रिटर्नंस’’ में जारी नॉलेज सीरीज और ‘‘लीगल डिस्प्यूट रेजोल्यूशन स्कीम-2019’’ पर विशेष सेशंस का आयोजन किया। मल्होत्रा ने उद्योग के सदस्यों को ‘‘न्यू जीएसटी रिटर्नंस’ सहज, सुगम, नार्मल और ‘कानूनी विवाद समाधान योजना-2019’ के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।उन्होंने कहा, जुलाई 2019 से तीन महीनों के लिए नए जीएसटी रिटर्नंस पर परीक्षण शुरू हो गए हैं और करदाताओं को उसी का उपयोग करना चाहिए। 1 अक्टूबर, 2019 से जीएसटी के नए रिटर्न के कार्यान्वयन में कई करदाताओं के लिए वर्तमान में कई रूपों के बजाय एक मासिक रिटर्न होगा, जिसमें 5 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होता है। जनवरी 2020 से छोटे करदाता मासिक आधार पर कर भुगतान के साथ तिमाही रिटर्न दाखिल करेंगे।जीएसटी पोर्टल पर चालान अपलोड करने में विफल रहता है तो खरीदार को 20 प्रतिशत का प्रोविजनल क्रेडिट उपलब्ध है और खरीदार और विक्रेता दोनों सरकार को जीएसटी का भुगतान करने के लिए संयुक्त रूप से उत्तरदायी हैं। उन्होंने कहा कि मासिक रिटर्न में संशोधन भी नए जीएसटी रिटर्न ईकोसिस्टम में उपलब्ध हैं, जो आपूर्तिकर्ता को इस तरह से ब्याज लागत को कम करने के लिए संशोधन करने की अनुमति देगा क्योंकि वर्तमान व्यवस्था परिवर्तन एक महीने/तिमाही के बाद किए जा सकते हैं।जी.बी.सिंह, रीजनल डायरेक्टर, फिक्की, चंडीगढ़ ने बताया कि किया कि बिजनेस वल्र्र्ड के साथ ‘‘नॉलेज सीरीज ऑन जीएसटी’’ के परिणामस्वरूप जीएसटी कानूनों का अनुपालन सुनिश्चित हुआ है। फिक्की जीएसटी काउंसिल, सीबीआईसी और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ उद्योग की चिंताओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और जीएसटी अधिकारियों के समर्थन के लिए आभारी हैं।श्री दीपक नंदा (एमडी, ट्राइडेंट लिमिटेड) मुख्य अतिथि के साथ ज्वाइंट कमिश्नर सीजीएसटी रचना सिंह ने जीआरआईआईडी के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स और उद्योग जगत के सदस्यों और सीजीएसटी अधिकारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। बी.एस. खेहरा, असिस्टेंट कमिश्नर-सीजीएसटी और एनएसीआईएन, कन्नव शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर-सीजीएसटी मोहाली, श्रीमती गीतू बडोलिया, असिस्टेंट कमिशनर सीजीएसटी, सुश्री चंदनदीप, असिस्ट कमिशनर सीजीएसटी ने जीएसटी में हालिया संशोधनों के बारे में व्यापार जगत को अवगत कराया ।