- मैरीकॉम की मांग- बीएफआई को ट्रायल से ज्यादा प्रदर्शन को तवज्जो देनी चाहिए
- वर्ल्ड चैंपियनशिप के टिकट पर कहा- अन्य खेलों में कौन ट्रायल देता है
Dainik Bhaskar
Aug 22, 2019, 09:05 AM IST
नई दिल्ली. भारतीय बॉक्सर एमसी मैरीकाॅम ने कहा कि जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें बिना ट्रायल के कोटा मिल जाना चाहिए। भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन (बीएफआई) को ट्रायल से ज्यादा प्रदर्शन को तवज्जो देनी चाहिए। मैरीकॉम ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पहले ट्रायल विवाद पर कहा, ‘जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें सीधे ही किसी भी टूर्नामेंट के लिए कोटा मिल जाना चाहिए।
मैरीकॉम ने कहा- अन्य खेलों में भी देखो, जैसे बैडमिंटन। उसमें कौन ट्रायल देता है? किसने ट्रायल दिया? क्या साइना नेहवाल या पीवी सिंधु ने ट्रायल दिया?’ हालांकि सच ये है कि बैडमिंटन में ट्रायल नहीं, वर्ल्ड रैंकिंग से ओलिंपिक टिकट मिलता है। 51 किग्रा में ट्रायल नहीं कराने के बारे में मैरीकॉम ने कहा, ‘ट्रायल नहीं कराने के बारे में बीएफआई से पूछो।’
मैरीकॉम काे बिना ट्रायल वर्ल्ड चैंपियनशिप का टिकट मिलने से विवाद
दरअसल, मैरीकॉम को 51 किग्रा और लवलीना को 69 किलो वर्ग में अच्छे प्रदर्शन के कारण बिना ट्रायल के वर्ल्ड चैम्पियनशिप का टिकट मिल गया। नाराज बॉक्सर निखत जरीन ने खेल मंत्रालय, साई और फेडरेशन को इसकी शिकायत की थी। इस पर गुरुवार को मीटिंग है।