Dainik Bhaskar
Aug 20, 2019, 08:11 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. सेक्रेड गेम्स-2 के एक दृश्य को लेकर अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने निर्माता अनुराग कश्यप को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ किया गया तो हम उन्हें जेल तक छोड़कर आएंगे। सिरसा ने वेब सीरीज के उस दृश्य पर नाराजगी जाहिर की, जिसमें सरताज सिंह का किरदार निभा रहे सैफ अली खान अपना कड़ा उतारकर फेंक देते हैं।
धर्मों का अध्ययन करें अनुराग : सिख धर्म के पांच ककारों में से एक कड़ा के अपमान को लेकर सिरसा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे सेक्रेड गेम्स-2 इस क्लिप के बारे में बता रहे हैं। सिरसा ने कहा- अपने प्रोजेक्ट में केवल सनसनी फैलाने और मनोरंजन के लिए सिखों का नकारात्मक किरदार पेश करने से पहले अनुराग कश्यप कम से कम हिंदू और सिख धर्मों के बारे पढ़ लें।
We cannot let Bollywood stars play with our religious faiths & sentiments. I warn Anurag Kashyap; he should at least study the scriptures of Sikhs & Hindus before he portrays the characters so negatively in his projects just for entertainment or sensationalisation@ANI @aajtak pic.twitter.com/4h34Ib9tDN
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 20, 2019
वीडियो पोस्ट कर जताया विरोध : वीडियो में सिरसा कह रहे हैं कि अनुराग कश्यप ने सेक्रेड गेम्स-2 में हिंदू, सिख और अन्य धर्मों का अपमान किया है। अनुराग कश्यप के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से भी शिकायत की गई है। सिरसा ने वीडियो के आखिर में कहा कि अगर अनुराग कश्यप ने धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करना बंद नहीं किया तो उन्हें जेल तक छोड़कर आएंगे।
I have filed a criminal complaint against #AnuragKashyap for Spreading communal content, hurting religious sentiments in his serial #SacredGames @ANI @thetribunechd @TimesNow pic.twitter.com/JuS8s52Maj
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) August 20, 2019
लिखित शिकायत कराई दर्ज: सिरसा ने वीडियो पोस्ट करने के बाद अनुराग कश्यप के खिलाफ दर्ज की शिकायत की कॉपी का फोटो भी शेयर किया है। सिरसा ने दिल्ली के डीसीपी को अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। जिसमें आईपीसी की धारा 153A, 295A, 298 और आईटी एक्ट के आधार पर लगने वाली धाराओं के आधार पर एफआईआर करने शिकायत की है।