Dainik Bhaskar
Aug 20, 2019, 08:14 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. पाकिस्तान के अरबपति कारोबारी अदनान असद की बेटी की शादी में बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने 8 अगस्त परफॉर्म किया था। इस बात का खुलासा हाेने के बाद द फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज ऐसोसिएशन ने मीका सिंह पर बैन लगा दिया था। हालांकि मीका ने फेडरेशन को खत लिखकर माफी मांगी है और कहा है कि हमारा पक्ष सुनने तक कोई एक्शन न लें।
मीका का ट्वीट और वीडियो : मीका ने सोमवार को FWICE के वाइस प्रेसिडेंट बीएन तिवारी का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कुछ फेक लोग उनके घर के सामने नारे प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन मेरा निवेदन है कि उनकी बात न सुनें, क्योंकि फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट से एक लैटर और वीडियो मिला है, उसे जरूर सुनें।
Hello guys, today some fake people are coming to protest in front of my house ..I request the media not to listen to these fake people from fake federations..Please listen to Mr. B.N tivari, the Vice President of #FWICE .. I‘ve received a letter and video from him. pic.twitter.com/5wEuiUEa6X
— King Mika Singh (@MikaSingh) August 19, 2019
सलमान को भी दी थी चेतावनी : यूएस के 6 शहरों होने वाले शो ‘अप-क्लोज एंड पर्सनल विद सलमान खान’ में भी मीका सिंह परफॉर्म करने वाले हैं, लेकिन मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा था – अगर हमने बैन लगाया है, इसका मतलब है कि हमारे सारे टेक्नीशियन, एक्टर्स, डायरेक्टर्स और यहां तक कि स्पॉट बॉय भी मीका के साथ काम नहीं करेंगे। अगर इस बैन के दौरान कोई मीका के साथ काम करेगा तो वह भी बैन कर दिया जाएगा। चाहे वह सलमान हो या कोई और। यह बैन हर जगह लागू होगा।
When Pakistan is claiming to break diplomatic ‘n’ cultural tie with India and stop Bollywood Movies In Pakistan, it couldn’t resist Mika Singh’s performance at Adnan Assad’s daughter’s Mehndi function in Karachi. Adnan Asad is Musharraf’s cousin. pic.twitter.com/XVZYnnRwvH
— Jammu-Kashmir Now (@JammuKashmirNow) August 10, 2019
यह था पूरा मामला : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंध तोड़ लिए। दोनों तरफ से लोगों की आवाजाही भी बंद हो गई। इसके बावजूद मीका और उनकी 14 सदस्यीय टीम को पाकिस्तान जाने का वीजा कैसे मिला। वे खुद क्यों देशवासियों की भावनाओं को दरकिनार कर पाकिस्तान गए। इन सब मुद्दों के आधार पर फेडरेशन ने उन पर प्रतिबंध लगाया था।