Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

बिलासपुर में कांग्रेस की गुटबाजी, राजीव गांधी जयंती पर भी रही बिखरी

0
75

बिलासपुर में कांग्रेस की गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को इंदिरा भवन में आयोजित कार्यक्रमों में भी कांग्रेस और उसके फ्रंटल संगठनों में दूरी साफ नजर आई। जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की अध्यक्षता में स्व. राजीव गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक तिलकराज शर्मा की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया, जबकि युवा कांग्रेस ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर में सेवादल ने भी अपनी सहभागिता जताई।

इंदिरा भवन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण का श्रेय स्व. राजीव गांधी को जाता है। उन्हांेने तकनीक के बल पर भारत को विकासशील देशों में शामिल करने पर बल दिया था। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आई क्रांति उनके प्रयासों से ही संभव हो पाई है। इस मौके पर नप अध्यक्ष सोमा, पार्षद नंदलाल राही, नवीन ठाकुर, मनोज पिल्लई, विमला व शालिनी शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, महासचिव अब्दुल रहमान व मस्तराम वर्मा तथा शहरी इकाई अध्यक्ष राजकुमार टाडू आदि भी मौजूद थे।

कांग्रेस सेवादल ने भी इंदिरा भवन में ही कार्यक्रम का आयोजन किया। सेवादल के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक तिलकराज शर्मा की अगुवाई में स्व. राजीव गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी भारत में संचार और कंप्यूटर क्रांति के जनक थे। अपनी मां स्व. इंदिरा गांधी की तरह उन्होंने भी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। बाद में सेवादल के सदस्यों ने लाइब्रेरी के प्रांगण में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं नप उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप के साथ ही गुरदास सिंह सुमन, हेमराज ठाकुर, संजय कालिया, अनिल चैहान, विजय, मनीष शर्मा, गोरखूराम शास्त्री, बसंतराम संधु व सुरेंद्र शर्मा आदि भी मौजूद थे।

उधर, राजीव गांधी की जयंती पर इंदिरा भवन में ही युवा कांग्रेस ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। प्रदेश युकां महासचिव आशीष ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में सेवादल के जिला अध्यक्ष तिलकराज शर्मा ने विशेष तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई। आशीष ने कहा कि तकनीक के बूते आधुनिक भारत के निर्माण की नींव राजीव गांधी ने ही रखी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने 18 वर्ष की आयु के युवाओं को वोट का अधिकार देकर लोकतंत्र में उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित की। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे और अन्य बुराइयों से दूर रहकर देश व समाज की बेहतरी के लिए कार्य करें। शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस मौके पर राजेंद्र पाल ठाकुर, जितेंद्र चंदेल, बसंतराम संधु, तेजस्वी शर्मा, हेमराज ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, पवन ठाकुर, अब्दुल खालिक, धीरज, तनवीर, मनदीप, अनीश, संतोष, राम सिंह, विशाल गुप्ता, मनीष, बलवीर, साहिल, विजय, प्रमिंद्र, प्रदीप, नरेश, पंकज राणा, देशराज व सुमन आदि मौजूद थे।

बिलासपुर के इंदिरा भवन में स्व. राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते बंबर ठाकुर व अन्य।

राजीव गांधी की जयंती पर किया 44 यूनिट रक्तदान

सिटी रिपोर्टर | हमीरपुर

युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती को गांधी चौक पर मनाया गया। इस मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने 44 यूनिट रक्तदान किया। युवा कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दे कर रक्तदान शिविर की शुरुआत की। युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष मनिंद्र डिम्पल कटोच ने कहा कि सद्भावना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन देश के हर ज़िला मुख्यालय पर किया गया। प्रदेश महासचिव चन्दन राणा और सुक्ररांत भाटिया ने कहा कि भारत मे आईटी क्रांति लाने, पंचायती राज को मजबूत करने और 18 वर्ष के युवाओं को वोटिंग का अधिकार देने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को जाता है। 40 वर्ष की आयु में युवा प्रधानमंत्री बनने वाले युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर विशाल शर्मा, प्रदेश सचिव अंशुल शर्मा, अंकुश पठानिया, सुमन भारती, अंकुश शर्मा, पंकज मिन्हास, मोहित चौधरी, अखिलेश चौधरी, विकास लट्ठ, ज़िला अध्यक्ष एनएसयूआई टोनी ठाकुर, भोरंज विधानसभा अध्‍यक्ष गोल्डी भी उपस्थित रहे ।

ब्लाॅक कांग्रेस ने मनाई राजीव गांधी जयंती

घुमारवीं | ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के 75वें जन्मदिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। घुमारवीं में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश धर्माणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर सदभावना सभा का आयोजन कर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। धर्माणी ने कहा कि आज समय आ गया है कि हर कार्यकर्ता को राजीव गांधी के सिद्धातों को अपनाना होगा। राजीव गांधी ने जो भाईचारे व सद्भावना का संदेश दिया है,

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप।

डीसी ने अधिकारियों और कर्मियों को दिलाई शपथ

हमीरपुर | देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर डीसी ऑफिस परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें डीसी हरिकेश मीणा ने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जाति, सांप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना भावनात्मक एकता और सद्भावना से कार्य करने तथा हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेदों को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की शपथ दिलाई।