Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

दो हफ्तों से जायरा वसीम से संपर्क नहीं कर पा रहीं डायरेक्टर शोनाली बोस, केन्द्र सरकार पर निकाली भड़ास

0
83
  • Hindi News
  • Bollywood
  • The Sky Is Pink director Shonali Bose showed concerns over the current situation in Jammu & Kashmir

Dainik Bhaskar

Aug 18, 2019, 06:49 PM IST

बॉलीवुड डेस्क. फिल्म द स्काई इज पिंक की डायरेक्टर शोनाली बोस कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां के मौजूदा हालात को लेकर खासी चिंतित हैं। दरअसल जबसे अनुच्छेद 370 हटाया गया है तब से ही कश्मीर में इंटरनेट और संचार के सभी माध्यमों को बंद कर दिया गया है। इसी वजह से शोनाली फिल्म की एक्ट्रेस जायरा वसीम से संपर्क नहीं कर पा रही हैं। पिछले 2 हफ्तों से उनकी जायरा से कोई बात नहीं हुई है। कम्युनिकेशन ब्लैकआउट पर चिंता और नाराजगी जाहिर करते हुए शोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखा और देश के एक हिस्से में पनपे ऐसे हालातों पर चिंता जाहिर की। 

 

शोनाली की इंस्टाग्राम पोस्ट

 

 

जायरा को लेकर भावुक हुईं शोनाली

    • शोनाली ने जायरा के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘#NotmyIndia.दो हफ्ते हो गए जम्मू-कश्मीर में संचार सुविधाओं को बंद हुए। मेरा दिल भारी है क्योंकि भारत के लोकतंत्र पर काले बादल छाए हैं। 90 के दशक में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी भयानक रूप से घाटी के लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन हुआ था। मासूम युवाओं की गुमशुदगी और हत्या कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस सरकार ने सारी हदें पार कर दी हैं।’ 
    • आगे वो लिखती हैं- ‘मैं हर भारतीय से पूछना चाहती हूं कि रातोंरात आपके राज्य को दो भागों में बांट दिया जाए और उसे केंद्रशासित प्रदेश में बदल दिया गया हो? तो आपको कैसा महसूस होगा? अनुच्छेद 370 को एक पल के लिए छोड़ दें और ईमानदारी से जवाब दें। इस असंवैधानिक फैसले से मैं गुस्से और सदमे में हूं। अभी भी वहां पर ब्लैकआउट है। निजी तौर पर मैं वहां किसी को इससे पहले नहीं जानती थी। लेकिन अब वहां मेरी एक बच्ची है, जायरा वसीम। फिल्म द स्काई इज पिंक की दिल और आत्मा है वो। मैं पिछले एक साल से उसे और उसके परिवार को जानती हूं। उनके साथ जम्मू-श्रीनगर में काफी वक्त बिताया। ये सब होने के 1 दिन पहले मैं उनके साथ जम्मू में थी।’
    • सोनाली ने लिखा- जम्मू और कश्मीर में अचानक से सेना के जवानों की तैनाती से जायरा बेहद चिंतित थीं। मैंने जायरा को आश्वस्त किया कि वो कुछ गलत ना सोचे। तब से मैं उससे संपर्क नहीं कर पा रही हूं। ऐसे मुश्किल समय में मैं उसे हिम्मत नहीं दे पा रही हूं। ईद की मुबाकरबाद भी नहीं दे पाई। मुझे यकीन है कि वो ईद नहीं मना पाए होंगे। हम हर दिन संपर्क में रहने का वादा कर अलग हुए थे। लेकिन मैं अभी अपने बच्ची तक नहीं पहुंच पा रही हूं।’
  1. जायरा वसीम ने पिछले दिनों बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया था। शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज पिंक उनकी आखिरी फिल्म है। उन्होंने अपने एक्टिंग करिअर की शुरूआत आमिर खान की फिल्म दंगल से की थी। वो इस फिल्म में गीता फोगाट के टीनएज रोल में नजर आईं थीं। इसके बाद उन्हें आमिर की फिल्म सीक्रेट सुपरसटार में देखा गया था। द स्काई इज पिंक में जायरा के अलावा प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर लीड रोल में हैं। ये मूवी अक्टूबर में रिलीज होगी।

‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar_v2.js?vm20′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}