- जोफ्रा आर्चर की बॉल पर चोटिल होकर गिर गए थे स्मिथ
- स्मिथ के गिरने के बाद भी आर्चर ने नहीं पूछा उनका हाल
- आर्चर के हंसते हुए फोटो को लेकर भी फैंस में गुस्सा
Dainik Bhaskar
Aug 18, 2019, 08:12 PM IST
खेल डेस्क. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने एक ट्वीट करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं। अख्तर की इस नाराजगी की वजह ये है कि जब आर्चर की बॉल पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ चोटिल हुए तो आर्चर ने उनके पास जाकर उनका हाल भी नहीं पूछा। ये घटना मैच के चौथे दिन हुई थी, जब जोफ्रा आर्चर की 148 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से आई बॉल स्मिथ की गर्दन पर जाकर लगी थी। इसके बाद वे जमीन पर गिर गए थे और रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। अब इसी चोट की वजह से स्मिथ एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाकी बचे दिन नहीं खेल पाएंगे, उनकी जगह पर मार्नस लबुशेग्ने को बतौर ‘कन्कशन सब्स्टिट्यूट’ टीम में लिया गया है। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड की दूसरी इनिंग के दौरान वे फील्डिंग करने नहीं उतरे।
आर्चर के व्यवहार को देख नाराज हुए अख्तर
- स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर की बॉल पर चोटिल होकर गिरे थे, लेकिन इसके बाद भी आर्चर ने उनके पास जाकर उनका हाल नहीं पूछा। इसी बात को लेकर शोएब अख्तर नाराज हो गए। रविवार को एक ट्वीट करते हुए उन्होंने अपनी नाराजगी जताई।
- अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘बाउंसर खेल का हिस्सा और पार्सल भी है, लेकिन जब कभी गेंद बल्लेबाज के सिर पर लगती है और वो गिर जाता है, तो शिष्टाचार कहता है कि गेंदबाज वहां जाकर उसका हाल पूछे। लेकिन जब स्मिथ दर्द से जूझ रहे थे, तो आर्चर दूर चले गए थे। उन्होंने अच्छा नहीं किया। ऐसे वक्त पर मैं बल्लेबाज के पास पहुंचने वाला पहला खिलाड़ी होता था।’
- जोफ्रा आर्चर की आलोचना इसलिए भी हो रही है कि जब स्टीव स्मिथ चोटिल हुए, उसी वक्त आर्चर अपने साथी जोस बटलर के साथ हंसते नजर आए थे। हालांकि वो किस वजह से हंस रहे थे, ये साफ नहीं है। लेकिन उनके हंसते हुए वायरल फोटो को लेकर भी वे फैंस के निशाने पर आ गए हैं।
दोबारा बैटिंग करने भी उतरे
- मैच के दौरान स्मिथ को लगी आर्चर की ये इकलौती गेंद नहीं थी। इससे पहले उनकी एक गेंद स्मिथ की कोहनी पर लगी थी, हालांकि तब वे बच गए थे। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनकी बाउंसर स्मिथ की गर्दन पर लगी और वे गिर गए।
- स्मिथ को चोट लगने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के फिजियो ने मैदान पर पहुंच स्मिथ का हाल देखा था। इसके बाद जांच के लिए उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था। जब ये साफ हो गया कि उन्हें लगी चोट गंभीर नहीं है तो थोड़ी देर बाद वे दोबारा बल्लेबाजी करने उतर गए थे। स्मिथ जब मैदान से गए थे, तब वे 80 रन पर खेल रहे थे। दोबारा बैटिंग के लिए उतरे तो 92 के स्कोर पर आउट हो गए।
शोएब अख्तर का ट्वीट
Bouncers are a part & parcel of the game but whenever a bowler hits a batsman on the head and he falls, courtesy requires that the bowler must go & check on him. It was not nice of Archer to just walk away while Smith was in pain. I was always the first one to run to the batsman.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 18, 2019
इस गेंद पर चोटिल हुए स्मिथ
Is Jofra Archer the most lethal bowler in world cricket today? He did this to three batsmen in this year’s World Cup. I’m seriously praying for Steve Smith. Really concerned about him now. pic.twitter.com/0Zeh9C0092
— Rifat Jawaid (@RifatJawaid) August 17, 2019
जोफ्रा आर्चर का हंसते हुए फोटो
Jofra Archer & Jos buttler were laughing when Steve Smith got injured 👎 Horrible Behaviour 👎
This is what happens when success gets into your head 👍#ENGvAUS #Ashes19 pic.twitter.com/419QFjfWoS
— Arsalan (@i_BeingArsalan) August 17, 2019