Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11 साल पूरे, डेब्यू मैच की फोटो शेयर की

0
72

  • विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया
  • डेब्यू मैच में विराट ने 12 रन की पारी खेली, उन्होंने प्रशंसकों का आभार जताया
  • कोहली एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने

Dainik Bhaskar

Aug 19, 2019, 09:50 AM IST

खेल डेस्क. भारतीय कप्तान विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रविवार को 11 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने डेब्यू मैच की अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की और प्रशंसकों का आभार जताया। कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था। मैच में उन्होंने 12 रन की पारी खेली थी।

युवावस्था में मैंने 2008 में शुरुआत की थी। आज के दिन 2019 में मेरे सफर को सफलतम 11 साल पूरे गए हैं। मुझे भगवान का इतना आशिर्वाद मिलेगा सपना नहीं देखा था। आप सभी को भी अपने सपनों का पाने और हमेशा सही रास्ते पर चलने की शक्ति मिले।

विराट ने 2009 में पहला शतक लगाया

विराट कोहली ने अपने करियर का पहला शतक 2009 में लगाया था। आज वे वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। विराट ने अब तक वनडे में 43 शतक लगाए हैं। वे आज वनडे और टेस्ट क्रिकेट रेंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं। हाल ही में कोहली एक दशक में 20 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने 2010 के दशक में 20018 रन बनाए।

कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज
वनडे में कप्तान के तौर पर कोहली ने 21वां शतक लगाया। वे इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं। कप्तान के तौर पर उनसे ज्यादा शतक पोंटिंग ने लगाए। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने 22 शतक के लिए 220 पारियां खेलीं थी। कोहली ने सिर्फ 76 पारियों में ही 21 शतक लगा दिए।

विराट ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2010 में डेब्यू किया था, जबकि उन्होनें 2011 में अपना पहला टेस्ट खेला था। कोहली ने अब तक 239 वनडे में 11.,520 रन, 77 टेस्ट में 6613 रन और 70 टी-20 में 2369 रन बनाए हैं।

DBApp