लितानी रोड रेलवे फाटक नंबर 126 के दुकानदारों के लिए अच्छी खबर है कि अब लितानी रोड पर बनने वाला अंडर पास लितानी रोड पर बन कर नरवाना की तरफ फाटक के पास ही यू आकार का बनेगा। यहां के दुकानदारों ने 42 दिनों तक अंडरपास को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर गांधीगिरी करते हुए धरना दिया था।
सीएम मनोहर लाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला से यहां के दुकानदारों ने मिलकर इस अंडरपास को स्थानांतरण करने की मांग की थी। अब रेलवे बारिश के मौसम के बाद यहां पर यू आकार का अंडर पास निर्माण कार्य शुरू करेगा। अंडरपास पास 28 फीट का चौड़ा होगा तो 14 फीट की इसकी ऊंचाई होगी। 2.5 करोड़ रुपए की राशि इसके निर्माण पर रेलवे खर्च करेगा। फाटक से नरवाना की तरफ बनने वाला अंडर पास रेलवे की जमीन में ही बनेगा। इसके निर्माण से किसी दुकानदार की कोई दुकान प्रभावित नहीं होगी। अंडरपास बनने से वाहन चालकों को भी राहत मिलेगी।
लितानी रोड प्रमुख होने के चलते यहां से काफी संख्या में वाहन आते-जाते है। पंजाब को जाने वाला सबसे कम समय का रेलमार्ग होने के चलते यहां से एक दिन में 70 के करीब गाड़ियाें का आवागमन होता है। ऐसे में 12 घंटे तक फाटक पूरे दिन में बंद रहती है। फाटक बंद होने से वाहन चालकों को परेशानी होती है। अंडर पास यू आकार का बनने के बाद वाहन चालकों को होने वाली परेशानी दूर होगी।
अंडरपास पास 28 फीट का चौड़ा होगा तो 14 फीट की इसकी ऊंचाई होगी
उचाना. लितानी रोड फाटक के पास नरवाना के तरफ की जगह जहां से यू आकार का अंडर पास बनेगा।
यू आकार का अंडर पास बनने से बच गया रोजगार
अमित, ओमप्रकाश गुप्ता, गोपीराम अाैर अनूप ने कहा कि अंडरपास बनने से 500 परिवारों का रोजगार प्रभावित होता। अब यू आकार के अंडरपास बनने से दुकानदारों का रोजगार बच गया है।
बारिश के बाद होगा काम शुरू
फरवरी में होना था निर्माण, विरोध के बाद रुका था काम
इसी साल फरवरी माह में रेलवे की अाेर से लितानी रोड फाटक पर अंडर पास का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए फाटक को बंद कर दिया था। फाटक के बाद होने के बाद दुकानदारों ने यहां धरना देते हुए अपना रोजगार बचाने के लिए अंडरपास को फाटक के पास ही रेलवे की जमीन में स्थानांतरण करने की मांग की। यहां पर 500 परिवारों का रोजगार को बचाने के लिए दुकानदार धरने पर बैठ गए थे।