सभी विद्यालय संचालकों काे अपने-अपने विद्यालयों में पौधागीरी करवाकर एक सप्ताह के अंदर 100 प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें।
यह बात खंड शिक्षा अधिकारी केके शर्मा ने शनिवार काे खंड शिक्षा कार्यालय में निजी विद्यालय संचालकों की बैठक में कही। उन्होंने सभी संचालकों को विद्यालय में पुस्तकालय में सभी कक्षाओं का एक-एक पीरियड सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए। इसके अलावा 19 अगस्त तक अपने-अपने एमआईएस पोर्टल पर फीस विवरण ऑनलाइन करने के भी निर्देश दिए। केके शर्मा ने कहा कि तोशाम ब्लॉक की पौधागीरी की जियो टैगिंग बहुत ही कम है। सभी निजी स्कूल संचालक पौधागीरी करवाकर इसे जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करें। कक्षा छठी से 12वीं तक जितनी छात्र संख्या है उसका 90 प्रतिशत पौधागीरी की जियो टैगिंग एक सप्ताह के अंदर-अंदर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर पौधे लगाने के लिए विद्यालय के पास जगह नहीं है तो कहीं भी सार्वजनिक जगह पर पौधारोपण करवाएं।
उन्होंने कहा कि 134-ए को लेकर किसी की कोई भी शिकायत कार्यालय में नहीं आनी चाहिए। जिस विद्यालय के पास जहां तक मान्यता है वहीं तक कक्षाएं लगाए ताकि भविष्य में दिक्कत न हो। वहीं जिन विद्यालय के पास मान्यता नहीं है वे अपने विद्यालय में बच्चे न बैठाएं। इस अवसर पर डॉ. नरेश जांगड़ा, रोहताश महला, बीरसिंह सांगवान, प्रदीप कुमार, मुकेश शर्मा, सुशील सोनी, भारत भूषण शर्मा, दिनेश शर्मा, दिनेश गोदारा आदि मौजूद थे।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निजी विद्यालय संचालकों की बैठक को संबोधित करते बीईओ केके शर्मा।