सरकार की घोषणा मुताबिक सहकारी परिवहन समिति कल्याण संघ ने भी बुधवार दोपहर 12 बजे से कल रात 12 बजे तक बहनों के साथ 15 वर्ष के किशोर को फ्री यात्रा कराने का फैसला लिया है। यमुनानगर डिपो से अंबाला, नारायणगढ़, शाहबाद समेत लोकल रूटों पर समिति की 34 निजी बसें हैं। इससे कम बसों व स्टाफ की मार झेल रहे रोडवेज विभाग समेत यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रोडवेज अफसरों की रक्षाबंधन पर कम से हटाकर ज्यादा रश वाले रूटों पर ऑन डिमांड बसें लगाने और दिल्ली के 43 टाइम में भी कटौती की प्लानिंग है। साथ ही पहले से बंद पंजाब, राजस्थान, जम्मू के लांग रूट के बाद हिमाचल के शिमला, मनाली व कांगड़ा रूप पर बस सर्विस बंद रह सकती है।
हरियाणा रोडवेज की यमुनानगर डिपो पर 151 बसे ऑन रूट हैं। इन पर 265 चालक व 239 परिचालक हैं। लेकिन अफसरों की मानें तो ज्यादातर चालक-परिचालकों के रेस्ट पूरे हैं। इससे रक्षाबंधन से एक दिन पहले 14 अगस्त को दोपहर 12 बजे से रक्षाबंधन के दिन 15 अगस्त को रात 12 बजे तक 36 घंटे बहनों व 15 वर्ष तक के किशोर की फ्री यात्रा में दिक्कत नहीं आएगी। शिमला जाती 3, मनाली व कांगड़ा की 1-1 बस बंद कर दिल्ली के 43 टाइम में कटौती की प्लानिंग: यमुनानगर से सबसे ज्यादा हर 20 मिनट बाद दिल्ली के 43 टाइम हैं, जिनमें अफसर रक्षाबंधन पर फ्री यात्रा के लिए ऑन डिमांड कटौती कर ज्यादा रश वाले रूटों पर डायवर्ट किया जाएगा। पंजाब, जम्मू, राजस्थान के लांग रूट पहले से बंद हैं वहीं, रक्षाबंधन पर रश को देखते हुए शिमला जाती 3, मनाली व कांगड़ा की 1-1 बसे भी बंद हो सकती हैं।
आज ही कर्मचारियों की कर्मशाला पर तालाबंदी की प्लानिंग
मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों की यमुनानगर रोडवेज वर्कशॉप पर आज ही तालाबंदी की प्लानिंग है। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के डिपो प्रधान एवं डिपो स्तर पर बनी तालमेल कमेटी के सदस्य रविंद्र ने बताया कि 24 जुलाई को बातचीत में सभी मांगों पर जीएम ने 10 दिन का समय मांगा था, परंतु अभी तक मांग पूरी नहीं की गई। इस पर कमेटी ने छह अगस्त को मीटिंग कर निर्णय लिया कि 14 अगस्त सुबह साढ़े नौ बजे कर्मशाला का गेट बंद करेंगे।