बैठक के दौरान उपस्थित पंजाब घरेलू मजदूर यूनियन के मेंबर्स।
टांडा/उड़मुड़|वीरवार को पंजाब घरेलू मजदूर की बैठक गांव मियानी में प्रधान नीलम कुमारी की अगुवाई में हुई। जिसमें जनरल सेक्रेटरी सीटीयू पंजाब नत्था सिंह और चेयरमैन सुभाष शर्मा पंजाब मजदूर घरेलू यूनियन विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने वहां पर इकट्ठा हुई पंजाब घरेलू मजदूर यूनियन के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जो महिलाएं किसी के घरों में काम या मजदूरी करती हैं वह सरकार की तरफ से बने सुविधा केंद्रों में एक्ट 2008 अन-ऑथोराइजड वर्कर्स सोशल सिक्योरिटी अधीन अपने कार्ड जारी करवाएं और पंजाब घरेलू मजदूर यूनियन की मेंबरशिप हासिल करें।
इस मौके कामरेड सुखदेव राज, कुलवंत सिंह, दविंदर सिंह, साहिबजोत सिंह, अशोक कुमार, पूजा रानी, ममता, मनप्रीत कौर, सुखविंदर कौर, रेखा रानी, मुस्कान, किरना देवी, नीता देवी, नेहा, रमा कुमारी, शारदा, परमजीत कौर, सुनीता, शिवानी, चंपा, रेखा, नीशा, आशा, बलजीत, भावना, शमा, शांति, देवी इत्यादि उपस्थित थे।