Dainik Bhaskar
Aug 07, 2019, 04:55 AM IST
चंडीगढ़. एक तेज रफ्तार थार जीप ने सड़क क्रॉस कर रही स्टूडेंट को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान जम्मू की रहने वाली 19 साल की अक्षिता अबरोल के रूप में हुई है। जीप को सेक्टर 10 की रहने वाली निहार कौर चला रही थी। पुलिस ने एफआईआर मृतका की सहेली के बयानों पर दर्ज की है।
अक्षिता सेक्टर-21 में बतौर पीजी रहती थी और सेक्टर 34 स्थित एक इंस्टीट्यूट से कोचिंग ले रही थी। हादसे के समय वह अपनी सहेली के साथ सेक्टर-34 पैदल जा रही थी। वह सेक्टर-21 से सेक्टर-34 की तरफ सड़क क्रॉस कर रही थी। इस दौरान थार जीप ने टक्कर मार दी। घायल अक्षिता को इलाज के लिए जीएमसीएच 32 लेकर जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बैंक पीओ की कोचिंग ले रही थी सेक्टर-34 में
मृतका अक्षिता एक महीना पहले ही चंडीगढ़ आई थी। वह इंस्टीट्यूट से बैंक पीओ की कोचिंग ले रही थी। हादसे के समय जो लड़की मृतका के साथ थी, वह मृतका की रिश्तेदार थी। मृतका के घरवाले इन दिनों पंजाब में आए हुए थे, जिसके चलते उन्हें पुलिस द्वारा सूचना दी गई। उनके पहुंचने से पहले मृतका के कई लोकल रिश्तेदार अस्पताल पहुंच चुके थे। जिसके बाद शाम तक मृतका के घरवाले भी आ गए थे लेकिन देरी से पहुंचने के कारण मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम नही करवाया गया। पुलिस बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाएगी।