- लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद उपाधि) धोनी फिलहाल दक्षिण कश्मीर में ट्रेनिंग कर रहे
- धोनी मिलिट्री की यूनिफार्म पहने एक कार्यक्रम में मौजूद रहे, कहा- कल कोई मुझसे ज्यादा अच्छा खेलेगा
Dainik Bhaskar
Aug 06, 2019, 06:26 PM IST
खेल डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट से दो महीने की छुट्टी लेकर पैरामिलिट्री के साथ जम्मू-कश्मीर में ट्रेनिंग ले रहे हैं। 38 साल के धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वे बॉलीवुड गाना ‘मैं पल दो पल का शायर हूं’ गा रहे हैं। उस दौरान उन्होंने मिलिट्री की यूनिफार्म पहनी हुई है। इससे पहले भी उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें धोनी जूते पॉलिश करते और दूसरे वीडियो में क्षेत्रीय सेना के जवानों के साथ वॉलीबॉल खेलते नजर आए थे।
वीडियो में गाना शुरू करने से पहले धोनी ने कहा, ‘‘मैं पल दो पल का शायर हूं। कल कोई और आएगा जो मुझसे अच्छा खेलेगा। कल कोई और आएगा जो आपसे ज्यादा अच्छा देखेंगे। कल कोई हमें याद करे या न करे, यह मायने नहीं रखता।’’
धोनी कश्मीर में ही 15 अगस्त मनाएंगे
लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद उपाधि) धोनी फिलहाल दक्षिण कश्मीर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वे पैराशूट रेजीमेंट की 106 पैरा टेरिटोरियल आर्मी बटालियन का हिस्सा हैं, जो कि विक्टर फोर्स का हिस्सा है। धोनी वहां पर 15 दिन ड्यूटी करेंगे और 15 अगस्त भी वहीं मनाएंगे।
पैरा कमांडो की जिस बटालियन में धोनी की तैनाती हुई है, वह मिले-जुले सैनिकों की यूनिट है। वहां देश के हर इलाके से आए करीब 700 सैनिक हैं। इनमें गोरखा, सिख, राजपूत, जाट जैसी सभी रेजीमेंट के सैनिक शामिल हैं। यहां धोनी को दिन-रात दोनों शिफ्टों में ड्यूटी करनी होगी।