- विलास रिकल्ला 2 साल से यूएई में लॉटरी की टिकट खरीद रहा था
- वह पहले दुबई में रहता था और ड्राइवर की नौकरी करता था
Dainik Bhaskar
Aug 04, 2019, 05:49 PM IST
दुबई. भारतीय किसान को दुबई में नौकरी नहीं मिली, जिसके बाद उसने पत्नी से 20 हजार रुपए उधार लेकर लॉटरी का टिकट लिया। गल्फ न्यूज ने बताया कि हैदराबाद के रहने वाले विलास रिक्कला ने लॉटरी में 28 करोड़ रुपए जीते। रिकल्ला और उसकी पत्नी दोनों भारत में खेतों में काम करते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, दुबई में नौकरी नहीं मिलने के बाद रिक्कला 45 दिन पहले भारत लौट आया था। रिक्कला को शनिवार को बताया गया कि मुझे लॉटरी में बड़ी रकम मिली है। रिक्कला और उनकी पत्नी की चावल के खेतों से सालाना करीब 3 लाख रुपए की आय हो जाती है। रिकल्ला दुबई में ड्राइवर की नौकरी करता था।
दोस्त ने लॉटरी के टिकट खरीदे थे
निजामाबाद जिले के जकरनपल्ली गांव के निवासी रिक्कला की दो बेटियां हैं। वह दो साल से यूएई में लॉटरी की टिकट खरीद रहा था। इसमें दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की लॉटरी का टिकट भी शामिल है। नौकरी नहीं मिलने के बाद उसने अपनी पत्नी से 20,000 रु. उधार लिए थे और अपने दोस्त रवि को लॉटरी का टिकट खरीदने के लिए कहा। रवि अबू धाबी में ही काम करता है।
रवि ने रिक्कला के नाम से तीन टिकट खरीदे। रिकल्ला ने कहा कि इस खुशी का सबसे बड़ा कारण मेरी पत्नी है, जिसने मुझे पैसे उधार दिए।