Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

ऑडी इंडिया ने प्रस्तुत किए आधुनिक तकनीकी समाधान

0
63

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। जर्मन लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने अपनी डिजिटलीकरण रणनीति के तहत उपभोक्ताओं व डीलर पार्टनरों के लिए कई आधुनिक तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए है। इनमें सबसे पहले है कनेक्टिड कार टेक्नोलॉजी जो ’मायऑडी कनेक्ट’ ऐप के जरिए पेश की गई है। यह ऐप ग्राहक को कार के बारे में पूरी सूचना देता है, इसमें टाइम-बेस्ड कफ्र्यू नोटिफिकेशन व डिस्टरबेंस नोटिफिकेशन जैसे फीचर हैं जो के साथ कोई समस्या होने पर ग्राहक को सतर्क करता है। ’मायऑडी कनेक्ट’ ऐप कई लाइफस्टाइल फीचर्स व ऑफर्स के जरिए ऑडी मालिकों की जीवनशैली को भी बेहतर बनाता है। इस ऐप के जरिए ऑडी डीलर अपनी पूरी फ्लीट पर नियंत्रण रख सकते हैं। ऑडी ने ऑगमेंटिड रियलिटी और वर्चुअल रियलिटी भी पेश किए हैं जो ग्राहक को ऐसा लुक व फील देते हैं जिन्हें खरीद से पहले कॉनफिगर किया जा सकता है। अपने डिजिटल रिटेल एनिशिएटिव के तहत ऑडी ने ई-कॉमर्स के नए मुकाम पर पहुंचाया है। ’मायऑडी कनेक्ट’ ऐप परिवार के सदस्यों के लिए पूरी सुरक्षा लेकर आया है; इसके फीचर्स में शामिल हैं- कार ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग (लोकेशन बेस्ड कफ्र्यू) या टाइम बेस्ड कफ्र्यू साथ ही किसी घटना के मामले में गड़बड़ी होने पर। यह उपभोक्ताओं के लिए अन्य कई फीचर्स भी लेकर आया है जैसे सर्विस बुकिंग, सर्विस लॉग, रोड साइड असिस्टेंस, एसओएस फीचर्स और लाइफस्टाइल ऐलीमेंट जैसे कनसीर्ज डेस्क एवं कस्टमर ट्रिप्स के लिए गेमिफाइड ढंग में ड्राइविंग स्कोर।ऑडी इंडिया प्रमुख श्री राहिल अंसारी ने कहा, ’’डिजिटलीकरण हमारे प्रमुख स्तंभों में से एक है और यह हमारा भविष्य है।