Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

हाईफैम प्रणाली से योनी के ढीलेपन तथा पेशाब की समस्या का तुरंत इलाज ;डा. प्रीति जिंदल

0
92

चंडीगढ़,सुनीता शास्त्री। पेशाब पर नियंत्रण खो देने की बीमारी तथा योनी के ढीलेपन की समस्या से पीडि़त महिलाएं अब बिना आप्रेशन के इन बीमारियों का इलाज करवा सकती हैं। प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ एवं आईवीएफ विशेषज्ञ और टच क्लिनिक मोहाली की निदेशक डॉ. प्रीति जिंदल ने यह विचार सांझे करते हुए बताया कि 50 प्रतिशत महिलाएं एक खास उम्र के बाद पेशाब पर नियंत्रण खोने तथा योनी के ढीलेपन की बीमारी का शिकार हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि आम तौर पर यह देखने में आया है कि महिलाओं को पेशाब की बीमारी के अलावा योनी विशेषकर योनी के तंतुओं के ढीलेपन की समस्या आ जाती है, जिस कारण वह वैवाहिक जीवन का आनंद भी नहीं ले सकती तथा वह परेशान रहती हैं। उनको लगातर कमर दर्द व भार पडऩे की शिकायत रहती है। डा. प्रीती जिंदल ने बताया कि परिवारिक जीवन में ज्यादा सरगर्म महिलाएं एक विशेष उम्र में जाकर योनी का ढीलापन महसूस करती है तथा ऐसा बच्चे पैदा करने तथा शरीर में हारमोनज की तबदीली के कारण होता है। वजन का बढऩा तथा घटना भी इसका एक कारण है। उन्होंने कहा कि योनी के ढीलेपन के कारण महिलाओं में संभोग की इच्छा भी कम हो जाती है तथा वह परिवारिक तथा मानसिक उलझन का शिकार हो जाती हैं। उन्होंने बताया कि उम्र बीतने के साथ तंतुओं की कमजोरी के कारण पेशाब रोकने की समर्था घट जाती है तथा इसके इलाज के लिए अकसर केगेल कसरतें के लिए कहा जाता है। उन्होंने कहा कि यह अभ्यास संभव नहीं है, क्योंकि लोग यह कसरत सही तरीके से नहीं कर सकते। इसके बाद सिर्फ सजर्री का विकल्प रह जाता है। उन्होंने कहा कि अब सजर्री की जरूरत नहीं है तथा महिलाएं हाईफैम हाईली फोकसड इलैक्ट्रोमैगनेटिक टैक्नोलॉजी (हाईफेम) द्वारा इन बीमारियों का इलाज करवा सकती है। उन्होंने बताया कि बिना किसी तकलीफ के आधे घंटे में आरामदायक कुर्सी पर बिठाकर इसका इलाज किया जाता है। एक महीने में मरीज को तीन बार क्लीनिक आना पड़ता है। डा. जिंदल ने बताया कि इस इलाज के बाद काफी हद तक महिलाएं वैवाहिक जीवन का आनंद लेने के समर्थ हो जाती हैं। टच क्लीननिक द्वारा पहले भी पिछले एक साल से सीओ2 लेजर ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है। इस अवसर पर यूरोप से विशेष बीटीएल इंडिया के इंटरनेशनल सेलज हैड मारियस यर्दन तथा सेल्ज डायरेक्टर पुनीत त्रिवेदी भी उपस्थित थे ।