Dainik Bhaskar
Aug 01, 2019, 08:05 PM IST
बॉलीवुड डेस्क. अनु मलिक सोनी टीवी के सिंगिंग रियलटी शो के जज बनकर वापसी कर रहे हैं। अनु की वापसी पर सिंगर सोना महापात्रा ने एक बार फिर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। सोना ने ट्वीट करके चैनल को भी याद दिलाया कि अनु मलिक पर मीटू मूवमेंट के तहत श्वेता पंडित ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
Anu Malik, these were the reasons, rhyme you go figure.
👇🏾👇🏾👇🏾
“Anu Malik’s predatory behaviour was commonplace during Indian Idol shoots”https://t.co/Z9NtfPxFNO
“Anu Malik lifted my skirt and dropped his pants, claims survivor” https://t.co/STZb9cYY4M @IndiaMeToo https://t.co/0Qdk9mjQvh— SONA (@sonamohapatra) July 31, 2019
चैनल ने चलते शो से किया था बाहर : अनु मलिक का नाम सामने आने के बाद सोनी टीवी ने उन्हें अपने रनिंग शो इंडियन आइडल से बीच में ही बाहर कर दिया था। हालांकि अब अनु मलिक बच्चों के रियलटी शो सुपरस्टार सिंगर में जज के तौर पर वापसी कर रहे हैं।
One more ‘reason’ & the number of them is quite large Mr. Anu Malik. Do take note, producers of @superstarsinge @SonyLIV , your show hosting him is supposed to be aimed at kids between 2 & 15 yrs?
“Singer Shweta Pandit calls Anu Malik a paedophile” https://t.co/Aagwg4JBBK— SONA (@sonamohapatra) July 31, 2019
दाेनों ट्वीट्स में आरोप भी : सोना ने जो ट्वीट किए हैं उनमें लिखा है- यही कारण थे जिनके कारण तुम्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया। इंडियन आइडल की शूटिंग के दौरान अनु का हिंसक व्यवहार आम होता था। सोना ने दूसरे ट्वीट में लिखा- एक और कारण है जो संख्या में बहुत बड़ा है अनु मलिक। शो के निर्माता ध्यान दें।
श्वेता ने अनु को कहा था पीडोफाइल : सोना ने एक के बाद एक कई ट्वीट कोट करते हुए अनु मलिक को निशाने पर लिया। जिसमें प्रोड्यूसर को टैग करके यह भी लिखा है शो में 2 से 15 साल तक के बच्चे रहेंगे। जबकि पीड़ित श्वेता पंडित ने उन्हें पीडोफाइल यानी बच्चों के साथ दुष्कर्म करने वाला कहा था।