- बोस्टन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने इस ड्रोन को तैयार किया है
Dainik Bhaskar
Aug 01, 2019, 05:12 PM IST
गैजेट डेस्क. ड्रोन खासतौर पर हेलिकॉप्टर और एयरोप्लेन से इंस्पायर्ड होते हैं, लेकिन बोस्टन यूनिवर्सिटी के रिसर्चर ने एक ऐसा ड्रोन तैयार किया है, जो चमगादड़ से मिलता जुलता है। यह अल्ट्रा लाइट ड्रोन उड़ने वाले पक्षी के तरह अपने पंखों फड़फड़ाता है। यह ड्रोन मौसम का हाल बताने के साथ फसलों की सुरक्षा भी करेगा। इसके अलावा, यह आपातस्थिति में सर्च, रेस्क्यू और निगरानी करने में भी काम आ सकता है। इसका वजन 93 ग्राम है।
प्रकृति से प्रेरित है यह ड्रोन
-
बोस्टन नॉर्थइस्टर्न यूनिवर्सिटी के रोबोसिस्ट अलीरेजा रामेजानी का कहना है कि इसे काफी अध्ययन करने के बाद डिजाइन किया गया है, जो भविष्य में जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम में लिया जा सकता है। किसान इस ड्रोन से फसलों में कीटनाशक झिड़काव कर सकेंगे। यूजर इसे घर के अंदर या बाहर अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकेंगे।
-
रामेजानी का कहना है, “इसे भविष्य में शहरों की सुरक्षा के लिए भी काम में लिया जा सकता है। इससे अकेले रहने वाले बुजर्गों को सुरक्षा देने के लिए उनपर नजर रखी जा सकती है।” डॉक्टर रामेजानी के मुताबिक, इस मशीन को निगरानी और जानकारी इकट्ठा करने के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
-
उन्होंने बताया कि यह ड्रोन अपने पंखों को अलग अलग आकार में मोड़ता है जो इसे अन्य ड्रोन से काफी फुर्तीला बनाते हैं। इसे देखकर ऐसा लगता है कोई चमगादड़ हवा में उड़ान भर रहा हो।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}