वल्ला में मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई और पीछे बैठा व्यक्ति जख्मी हो गया। मौके पर थाना वल्ला के एएसआई गुरबीर सिंह पुलिस पार्टी समेत पहुंच कर जख्मी को एंबुलेंस में ले जाकर अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है। इस बारे में एएसआई गुरमीत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जोगा सिंह जोगी नाथ निवासी मुरादपुरा तरनतारन के रूप में हुई जो मांगने का काम करता था और आज भी वह मांगने के लिए तरनतारन से गालोंवाल जा रहे थे कि अचानक उनका बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह आर्मी डंप वल्ला के मुख्य गेट के बाहर लगे वृक्ष से टकरा गए। इससे जोगा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उसका साथी राजू नाथ गंभीर जख्मी हो गया जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस मौके पर सारी जांच कर रही है कि हादसे के क्या कारण रहे हैं।
मौके पर छानबीन करती पुलिस।
दो बैलों से टकराई कार, चालक जख्मी, एक मवेशी की मौत
वेरका | जीटी रोड पठानकोट गांव वल्ला के नजदीक जा रही एक इनोवा गाड़ी से दो बैल टकरा गए। इस कारण गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और चालक को सिर में चोट आ गई। वहीं टक्कर के बाद दोनों पशुओं की टांगें टूट गई और एक पशु की मौत हो गई। खबर लिखने तक दूसरा सड़क पर तड़प रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गाड़ी टकराने के बाद गाड़ी चालक बहुत ज्यादा घबरा गया था और गाड़ी को भगा के ले गया।
रेलवे पुलिस ने ट्रैक से नौजवान की लाश बरामद की
वेरका | वल्ला नहर वाला रेलवे पुल के पास रेलवे ट्रैक पर रेलवे पुलिस ने एक नामालूम नौजवान की लाश बरामद की है। युवक की आयु 18 से 20 साल के दरमियान है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। मौके पर जीआरपी रेलवे पुलिस के एएसआई मंगल सिंह ने बताया कि नौजवान ने लाल रंग की हाफ शर्ट पहनी हुई थी। पुलिस ने बताया कि प्रतीत हो रहा है कि सिर पीछे से रेल गाड़ी ने टक्कर मारी है।
हत्या के आरोपी का पता बताने वाले को पुलिस करेगी पुरस्कृत
भास्कर न्यूज | रईया
थाना ब्यास पुलिस ने कुछ दिन पहले एक हत्या के मामले में वांछित आरोपी का सुराग देने वाले को जायज पुरस्कार देने की घोषणा की है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले नजदीकी गांव कम्मोके निवासी पूर्व सरपंच मनमोहन सिंह की गोलियां मार कर हत्या करने वाले कथित आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा निवासी कम्मोके के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था तथा पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कथित आरोपी लखविंदर सिंह के बारे में जानकारी देता है तो उसे पुरस्कृत करने के साथ-साथ यदि वह चाहे तो उसकी पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सूचना देने के लिए 97800-03387 कंट्रोल रूम, 97800-04777 थाना प्रभारी, 9780003317 पर सूचना दे सकता है।
लखविंदर सिंह
धाडर में करंट लगने से मौत
जंडियाला गुरु | गांव धाडर में राजविंदर सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। वह राज मिस्त्री के साथ दिहाड़ी करने के लिए किसी के घर गया था जहां नंगे तार पैर आने से करंट लग गया। वह अपने पीछे दो बच्चे व प|ी को छोड़ गया है।