Dainik Bhaskar
Jul 23, 2019, 05:56 AM IST
चंडीगढ़. पिछले साल शहर के एक फाइव स्टार होटल में ब्रिटिश मूल की एक महिला के साथ रेप की वारदात सामने आई थी। वह महिला अब अपने वतन लौट चुकी है। ऐसे में कोर्ट के सामने ट्रायल चलाने में मुश्किल आ रही है। फिलहाल पुलिस ने उस महिला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज करवाने के लिए समन कर दिया है। इसके लिए कोर्ट ने पुलिस को इंतजाम करने के लिए कहा है। पुलिस को अब यूके एंबेसी के जरिए महिला से संपर्क करना होगा।
केस की अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी। इससे पहले केस की सुनवाई 30 मई को थी, जिसमें केस के आईओ और संबंधित पुलिस थाने के एसएचओ को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के इंतजाम करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को पुलिस ऑफिशियल ने कोर्ट में कहा कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के इंतजाम कर रहे हैं जिसमें वक्त लगेगा। इसलिए पुलिस ने कोर्ट से अगली तारीख तक का समय मांगा।
आईटी पार्क थाना पुलिस ने 27 दिसंबर 2018 को यूपी के फरहानुज जामा के खिलाफ केस दर्ज किया था। शिकायत के मुताबिक महिला होटल में स्पा करवाने के लिए गई थी, लेकिन वहां आरोपी ने महिला के साथ शारीरिक छेड़छाड़ की कोशिश की।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}