Dainik Bhaskar
Jul 20, 2019, 06:32 PM IST
हॉलीवुड डेस्क. इस शुक्रवार को सिर्फ एक फिल्म रिलीज हुई। ये फिल्म हॉलीवुड की एनिमेटड फिल्म ‘द लायन किंग’ है। पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 11 करोड़ की कमाई की। इसी के साथ ये हॉलीवुड की छठवीं ऐसी फिल्म है जिसने भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई की है।
2140 स्क्रीन्स और 4 भाषाओं में रिलीज हुई फिल्म
-
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ 75 लाख कमाए। द लायन किंग ने द जंगल बुक से थोड़ी ज्यादा कमाई की है। द लायन किंग को 2140 स्क्रीन्स पर चार भाषाओं रिलीज किया है। ये इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज की गई है। हिंदी वर्जन के लिए शाहरुख खान ने मुफासा और उनके बड़े बेटे आर्यन ने सिंबा को आवाज दी है। वहीं सुनिधि चौहान और अरमान मलिक ने हिंदी टाइटल ट्रेक को गाया है।
-
बॉलीवुड फिल्मों के बीच की अच्छी शुरुआत
भले ही इस हफ्ते कोई भी बॉलीवुड फिल्म रिलीज ना हुई हो। लेकिन कई बेहतरीन फिल्म अभी भी सिनेमा घरों में हैं और बेहतरीन कमाई कर रही हैं। इनमें ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, आयुष्मान खुराना की आर्टिकल 15 और शाहिद कपूर की कबीर सिंह जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के अच्छे प्रदर्शन के बीच द लायन किंग अपनी जगह बनाने में कामयाब रही और पहले दिन अच्छी कमाई की। ये 1994 में डिज्नी की एनिमेटेड फिल्म द लायन किंग की रिमेक फिल्म है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}