- विदेश यात्रा में 2 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करने वाले की असेस्मेंट शुरू
- पटियाला डिवीजन में इस बार विभाग का 430 करोड़ का टारगेट
Dainik Bhaskar
Jul 21, 2019, 08:44 AM IST
पटियाला. अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लोगों की लाइफ स्टाइल पर नजर रखेगा। बजट में कहा गया है कि 1 लाख से अधिक बिजली का बिल और विदेश यात्रा करने वालों नजर रखें। जिसके बाद अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साल भर में एक लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल भरने और विदेश यात्रा में दो लाख से अधिक खर्च करने वालों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने असेसमेंट शुरू कर दी है।
बिजली विभाग से 1 लाख से अधिक बिजली का बिल जमा करने वालों का डाटा मांगा है। विदेश यात्रा के बारे में जानकारी जुटाने काे ट्रेवल एजेंट की मदद ली जा रही है। इन दोनों को क्राॅस चेक किया जाएगा। इतना ही नहीं मोबाइल का भरा गया बिल भी टैक्स रिटर्न में क्रॉस चेक किया जाएगा।
डिवीजन से 2018 में मिला था 370 करोड़ राजस्व
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों के मुताबिक पटियाला डिवीजन में 3 लाख तीन करदाता हैं। इनमें से बीते साल 2 लाख 14 हजार 120 लोगों ने रिटर्न फाइल किया था। बीते साल विभाग ने 370 करोड़ का राजस्व इकट्ठा किया था। इस बार विभाग को 430 करोड़ रुपए जमा करने का लक्ष्य मिला है। यह लक्ष्य जांच, सर्वे, स्क्रूटनी केस के आधार पर जमा कर लेंगे। स्क्रूटनी में नोटबंदी के दौरान अधिक कैश जमा करने वाले और पैन स्टॉक कंपनी से मुनाफा कमाने वालों की 100 फीसदी जांच जारी है।
पैन कार्ड से पकड़े जाएंगे विदेश जाने वाले…इनकम टैक्स अधिकारियो के मुताबिक यात्रा करने वाले पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पैन कार्ड से नजर रखेगा। जब लोग विदेश यात्रा करने जाते हैं तो ट्रैवल एजेंसी को अपना पैन कार्ड दिखाते हैं और टिकट में पैन कार्ड दर्ज होता है।
5 फीसदी लोगाें का बिल 1 लाख से ऊपर… पटियाला डिवीजन में 5 फीसदी ही ऐसे लोग है जिनके बिल करीब 1 लाख से ऊपर है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बिजली विभाग से डाटा मांगकर इन लोगों की असिस्टमेंट शुरू कर दी है।