एक्साइज विभाग द्वारा गांव मानूके गिल में देसी शराब बनाने की छोटी फैक्टरी वीरवार की शाम को पकड़ी गई है। कार्रवाई के दौरान एक हजार लीटर से ज्यादा देसी लाहन के अलावा भारी मात्रा में अल्कोहल जिससे शराब बनाकर तैयार की जाती है कब्जे में लिया गया है। पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर घर में देसी शराब निकालने की चालू भट्टी की फोटो व वीडियो बनाकर शराब ठेकेदारों द्वारा एसएसपी को भेजने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए एसएसपी ने थाना निहाल सिंह वाला को मौके पर भेजा तथा कार्रवाई करने के लिए कहा।
मिली जानकारी के अनुसार हल्का निहाल सिंह वाला में पड़ते गांव मानूके गिल के एक घर में पिछले लंबे समय से देसी शराब निकालने की धंधा जोरों से चल रहा था। शराब ठेकेदारों को इसकी भनक लगने पर उनके द्वारा अपने लोगों को भेज कर घर में चल रही अवैध देसी शराब बनाने की फैक्टरी की गुप्त ढंग से वीडियो बनाकर एसएसपी अमरजीत सिंह बाजवा को भेजी गई। तथा उनको गांव के बारे में जानकारी दी गई। इसके पश्चात वीरवार शाम थाना निहाल सिंह वाला के एसएचओ पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे। इस उपरांत आबकारी विभाग के ईटीओ प्यारा सिंह, इंस्पेक्टर जगराज सिंह व बलकरण सिंह भी मौके पर पहुंचे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चालू भट्टी जिसके जरिए देसी लाहन निकाली जा रही थी, इसके लिए तीन ड्रम लगाए गए थे। इसके अलावा सात ड्रम प्लास्टिक से देसी लाहन बरामद हुई। जोकि एक हजार लीटर से ज्यादा देसी लाहन व सौ लीटर के करीब अल्कोहल बरामद हुई है।
गांव मानूके गिल में घर में चल रही अवैध देसी शराब की फैक्टरी पकड़ी, जीपों में लदे देसी शराब के ड्रम।
आबकारी विभाग का दावा : 400 लीटर देसी लाहन, 20 लीटर अल्कोहल बरामद हुई
जबकि आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर जगराज सिंह ने बताया कि चार सौ लीटर देसी लाहन, 20 लीटर से ज्यादा अल्कोहल बरामद हुई है। जबकि दो भाइयों मेवा सिंह व साधू सिंह को मौके पर देसी शराब निकालते हुए गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आबकारी एक्ट तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही बताया कि आरोपी मेवा सिंह के खिलाफ साल 2017 में दो सौ लीटर लाहन बरामद होने पर केस दर्ज किया गया था।
पकड़े गए नशा तस्करी के आरोपी भाई मेवा सिंह व साधू सिंह।
तीन ड्रमों में देसी लाहन तथा (दाएं) लोहे के ड्रम में अल्होकल।
अभी कब्जे में ली शराब की पैमाइश की जा रही है : डीएसपी मंजीत सिंह
निहाल सिंह वाला के डीएसपी मंजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा दो भाइयों समेत अवैध देसी लाहन समेत चालू भट्टी के अलावा सामान को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस कब्जे में ली शराब की पैमाइश कर रही है। उसके बाद ही बता सकते हैं कि कितनी देसी लाहन व अल्कोहल बरामद हुई है। जबकि गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने तीन दिनों में दूसरी बार चलाया सर्च अभियान, दोनों बार खाली हाथ लौटी
गांव लंडेके स्थित एमपी बस्ती में लोगों को संबोधित करते डीएसपी सिटी परमजीत सिंह, तथा (दाएं) एक घर में पुलिस कर्मी बेड खोलकर जांच करते हुए।
भास्कर न्यूज | मोगा
पुलिस ने तीन दिनों में दो बार नशा तस्करों के खिलाफ चलाया सर्च अभियान, दोनों बार पुलिस खाली हाथ लौटी। डीएसपी सिटी की अगुवाई में चार एसएचओ व 60 पुलिस मुलाजिमों ने दूसरी बार वीरवार की सुबह छह बजे लंडेके स्थित एमपी बस्ती में एक घंटा सर्च अभियान चलाया। इस सौ घरों की तलाशी ली लेकिन पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा बुधवार शाम को ही योजना बना ली थी कि वीरवार की सुबह छह बजे गांव लंडेके स्थित एमपी बस्ती के घरों में सर्च अभियान चलाना है। वीरवार की सुबह डीएसपी सिटी परमजीत सिंह की अगुवाई में थाना सिटी साउथ के एसएचओ इंस्पेक्टर रछपाल सिंह, थाना चड़िक के एसएचओ लखबीर सिंह, थाना सदर के एसएचओ जसवंत सिंह, थाना सिटी वन के एडिशनल एसएचओ बलराज मोहन समेत 60 पुलिस कर्मी बस्ती के घरों में जाकर सर्च किया।
पुलिस द्वारा नशा तस्करों द्वारा छुपा कर रखे नशे दो ढूंढने के लिए अलग से डॉग स्क्वॉयड बनाया गया है। पुलिस द्वारा डॉग स्क्वॉयड को घर घर ले जाया गया। लेकिन कहीं से कुछ नही मिला। इसके बाद डीएसपी ने बस्ती के लोगों को इकट्ठा करके नशा बेचने व खरीदने दूर रहने के लिए कहा। डीएसपी सिटी परमजीत सिंह ने बताया कि लंडेके की एमपी बस्ती में सर्च अभियान दौरान सौ घरों की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।इससे पहले 16 जुलाई की सुबह पुलिस द्वारा शहर की साधावाली बस्ती में सर्च अभियान चलाया था। डीएसपी सिटी की अगुवाई में चार थानों के एसएचओ समेत 60 पुलिस कर्मियों द्वारा शक के आधार पर 17 घरों में सर्च किया गया। घरों में महिलाएं मिली पुरूष घर नहीं थे। पुलिस को कोई नशे का सामान बरामद नहीं हुआ था।
नशा तस्कर बेखौफ
पकड़े दो भाइयों में से एक पर दो साल पहले 200 लीटर लाहन का दर्ज हुआ था केस