Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

कृष्णानंद ने 4 साल में 2.5 एकड़ का तालाब खोदा, अब बुंदेलखंड के ‘मांझी’ कहलाते हैं

0
368

  • हमीरपुर के बड़ा पचखुरा गांव में रहते हैं बाबा कृष्णानंद, अपने गुरु के नाम पर एक कॉलेज भी बनाया
  • कृष्णानंद के तालाब खोदने पर ग्रामीण मजाक उड़ाते थे लेकिन वे अपने काम में लगे रहे, प्रशासन की भी मदद नहीं ली

Dainik Bhaskar

Jul 12, 2019, 09:23 AM IST

हमीरपुर. उत्तर प्रदेश सरकार हाईलेवल मीटिंगों में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाने के बाद भी बुंदेखंड को सूखे की समस्या से उबार नहीं पाई। एक बुजुर्ग ने कड़ी मेहनत से एक गांव की पानी की समस्या का समाधान कर दिया है। हमीरपुर के बड़ा पचखुरा गांव में इस साल भीषण गर्मी में पानी की समस्या से ग्रामीणों को दो-चार नहीं होना पड़ा। यहां रहने वाले कृष्णानंद बाबा (60) ने 4 साल अकेले जूझते हुए 8 बीघा (करीब ढाई एकड़) क्षेत्रफल के तालाब को 12 फीट गहरा खोदकर उसे पुनर्जीवित कर दिया। अब तालाब पानी से लबालब है। बाबा को लोग बुंदेलखंड का दशरथ मांझी कहते हैं।

2015 में खुदाई शुरू की

बुंदेलखंड में दशकों से तालाब और नदियां हर साल सूख जाती हैं। पानी की एक-एक बूंद के लिए लोगों को तरसना पड़ता है। इससे निपटने के लिए कई योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन धरातल पर नहीं उतर पातीं। कृष्णानंद ने 2015 में सूखे से लड़ने की ठानी। गांव का चंदेलकालीन तालाब प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार था। सिल्ट जमा होने से तालाब उथला गया था। कृष्णानंद ने तालाब को पुनर्जीवित करने का फैसला किया।

बाबा ने जिस समय तालाब को साफ और गहरा करना शुरू किया, तब उसकी गहराई 5 फीट भी नहीं थी। अकेले तालाब की खुदाई करते और मिट्टी को तसले में भरकर बाहर ले जाकर फेंकते बाबा को देखकर ग्रामीण मदद करने की जगह उन पर हंसते थे। ग्रामीणों के तंज से उनका हौसला नहीं टूटा। वह रात-दिन तालाब खोदने में लगे रहे। 4 साल लगातार प्रयास के बाद बाबा ने तालाब की सिल्ट को पूरा साफ करके इसे 12 फीट गहरा कर दिया। बारिश के पानी से यह लबालब है। यह उन ग्रामीणों की प्यास बुझा रहा है, जो मदद के लिए कभी आगे नहीं आए।

प्रशासन ने भी नहीं ली कभी सुध
सरकार मनरेगा के तहत तालाबों की खुदाई कराती है। इसमें काम करने वाले मजदूरों को 250 रुपए दैनिक मजदूरी दी जाती है, लेकिन कृष्णानंद ने बिना किसी सहायता के लगातार 4 साल खुदाई की। उन्होंने तालाब की मेड़बंदी भी की है। तालाब के किनारे पौधे भी लगाए, जिनकी देखभाल वह खुद करते हैं। 

कौन हैं कृष्णानंद
कृष्णानंद का असली नाम किशन पाल सिंह है। वे विज्ञान के छात्र रहे हैं। हाईस्कूल तक पढ़ाई करने के बाद 1982 में वह हरिद्वार चले गए और स्वामी परमानंद के शिष्य बनकर किशन पाल सिंह से कृष्णानंद हो गए। स्वामी के निधन के बाद कृष्णानंद बुलंदशहर जिले के भाईपुर गांव आ गए और 13 साल में परमानंद कॉलेज की स्थापना की। 2014 में प्रबंध समिति को सबकुछ सौंपकर वह अपने गांव पचखुरा आ गए। उनका गांव में बने 200 साल पुराने रामजानकी मंदिर में बसेरा है। यहीं वह पूजा-पाठ करके अपना जीवनयापन करते हैं।