Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

ईरान ने यूरेनियम संवर्धन की तय सीमा को तोड़ा, चीन-रूस ने अमेरिका को जिम्मेदार बताया

0
92

  • ईरान ने कहा- तय सीमा 3.7% से ज्यादा यूरेनियम का संवर्धन करेंगे
  • फ्रांस इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अपना प्रतिनिधि ईरान भेजेगा, 2018 में अमेरिका समझौते से अलग हो गया था
  • चीन ने कहा- अमेरिका द्वारा ईरान पर दबाव बनाए जाने के कारण ऐसी स्थिति हुई

Dainik Bhaskar

Jul 09, 2019, 09:07 AM IST

तेहरान. ईरान ने सोमवार को 2015 में हुए परमाणु समझौते को तोड़ दिया है। संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने पुष्टि की कि ईरान समझौते से ज्यादा यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है। फ्रांस ने इस तनाव को कम करने के लिए ईरान में अपना प्रतिनिधि भेजने का फैसला लिया है।

ईरान ने यूरोपीय देशों को प्रतिबंधों में राहत और करार आगे बढ़ाने के लिए 60 दिन का समय दिया था, जो 7 जुलाई को खत्म हो गया। ईरान ने कहा था कि अब हम तय सीमा 3.7% से ज्यादा यूरेनियम का संवर्धन करेंगे। अमेरिका 2018 में एकतरफा परमाणु समझौते से अलग हो गया था। इसके बाद उसने ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए।

अमेरिका एकतरफा कारर्वाई कर रहा- चीन

चीन, रूस और समझौते में शामिल अन्य देशों ने ईरान के इस कदम के लिए अमेरिका को दोषी ठहराया है। चीन ने अमेरिका पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि अमेरिका की वजह से वैश्विक संकट पैदा हो सकता है। अमेरिका की ओर से ईरान पर बनाया गया दबाव मौजूदा संकट का मुख्य कारण है।

व्हाइट हाउस से जारी बयान के मुताबिक, ईरान के इस कदम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात की। दोनों नेता यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं कि ईरान परमाणु हथियार बनाने पर जोर नहीं दे रहा।

15 जुलाई तक पश्चिमी सहयोगी देशों के साथ वार्ता कराने में जुटा फ्रांस

इस मुद्दे को लेकर मैक्रों ने शनिवार को ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से फोन पर करीब एक घंटे तक बात की थी। उन्होंने कहा था कि वह ईरान और पश्चिमी देशों के बीच 15 जुलाई तक फिर से वार्ता कराने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। फ्रांस के प्रतिनिधि इस मामले पर चर्चा के लिए इमैनुएल बोनी ईरान जाएंगे।

‘ईरान का यूरेनियम संवर्धन 4.5% के पार’

एटॉमिक एनर्जी ऑर्गनाइजेशन ऑफ ईरान (एईओआई) के प्रवक्ता बहरोज कमालवंडी ने कहा कि ईरान का यूरेनियम संवर्धन 4.5% के पार पहुंच गया है। कमालवंडी ने रविवार को कहा था कि ईरान को अपने बशर न्यूक्लियर पावर प्लांट के लिए 5% यूरेनियम सवंर्धन की जरूरत है और तेहरान रिसर्च रिएक्टर के लिए 20% संवर्धन की आवश्यकता है।

ईरान पर दबाव बनाना जारी रखेंगे- अमेरिका

2015 में हुए संयुक्त राष्ट्र के स्थाई सदस्यों और जर्मनी के साथ ईरान की डील हुई थी, जिसमें यूरेनियम संवर्धन की सीमा 3.67% तय की गई थी। यह सीमा परमाणु हथियार बनाने के स्तर से बेहद नीचे है। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बॉल्टन ने कहा है कि हम ईरान सरकार पर तब तक दबाव बनाए रखेंगे, जब तक वह अपने परमाणु कार्यक्रमों और पूरे विश्व में आतंकवाद को समर्थन देने समेत पश्चिम एशिया में हिंसक गतिविधियों को समाप्त नहीं कर देता। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने सोमवार को कहा कि हमने ईरान कई आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। कम से कम ईरान इजराइल पर हमले का प्रयास नहीं करेगा।

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा था कि यूरोप के देशों को कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे परमाणु समझौते को बचाया जा सके। समझौते के तहत ईरान ने अपने यूरेनियम का भंडार 98% तक घटाकर 300 किलो तक करने का वादा किया था। उसने अब इस तय सीमा को तोड़ने का फैसला किया है।