- सेक्टर-48 में अधूरे हॉस्पिटल का 4 मार्च को कर दिया था उद्घाटन
Dainik Bhaskar
Jul 06, 2019, 05:35 AM IST
चंडीगढ़ (ललित कुमार). ट्राईसिटी में लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया होनी चाहिए। सेक्टर-48 में अस्पताल तैयार है लेकिन डॉक्टरों की नियुक्ति न होने के चलते कामकाज शुरू नहीं हो पा रहा है। इस बारे में केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जॉइंट सेक्रेटरी (हेल्थ) गायत्री मिश्रा शुक्रवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में पेश हुईं। उनकी तरफ से कहा गया कि सेक्रेटरी (हेल्थ) और एडवाइजर के बीच जल्द ही इस मामले को लेकर मीटिंग की जाएगी।
जस्टिस राजन गुप्ता ने इस पर तीन हफ्ते का समय दिया है। कोर्ट ने कहा कि यदि इस मामले में आगे कोई प्रोग्रेस नहीं हुई तो जॉइंट सेक्रेटरी फिर से कोर्ट में पेश होने के लिए तैयार रहें। सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ के डायरेक्टर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर डॉ. जी दीवान का जवाब भी दायर किया गया। इसमें कहा गया कि सेक्टर-48 का अस्पताल सेक्टर 32 स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल संभालेगा और पहले फेज में तीन डिपार्टमेंट इसमें शिफ्ट किए जाएंगे। हाईकोर्ट ने इससे पहले कहा था कि इस मामले को केजुअल ढंग से निपटाया जा रहा है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि मिनिस्ट्री के किसी बड़े अधिकारी को पेश होने के लिए कहा जाए। सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल में भर्ती के मामले में देरी न हो।
हरियाणा ने समय मांगा :
अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्तियों को लेकर हरियाणा सरकार के वकील ने कोर्ट से समय दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई। इस पर कोर्ट ने ज्वाइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी को मामले की अगली सुनवाई पर पेश होने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार से भी पूछा कि पटियाला और अमृतसर जैसे बड़े सरकारी अस्पतालों में मेडिकल सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);}}