Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

जिला संगरूर में जल शक्ति अभियान को सफलता के साथ लागू किया जाएगा : थोरी

0
73

डीसी घनश्याम थोरी की ओर से जिला संगरूर में जल शक्ति अभियान को सफलता के साथ लागू करने के लिए अधिकारियों से बैठक की गई। बैठक में भारत सरकार कंज्यूमर अफेयर मंत्रालय के डायरेक्टर विश्वजीत कुमार, नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन के डायरेक्टर नीरज कुमार व विज्ञानी अजय मलहोत्रा ने विशेष तौर पर शिरकत की।

डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि मानवीय जीवन पानी पर निर्भर है परंतु धरती के नीचे लगातार कम हो रहा पानी चिंता का विषय है। इसलिए कुदरत के अनमोल स्रोत पानी को संभाल के लिए सभी एकजुट होकर ठोस प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य लोगों को पानी की संभाल के लिए जागरूक करना है। दिल्ली से आई उच्च स्तरीय टीम द्वारा जिले के 9 ब्लाॅकों में बारिश के पानी की संभाल, छप्पड़ के पानी को स्वच्छ करके प्रयोग में लाने योग्य बनाने, भूमि रक्षा विभाग, खेतीबाड़ी विभाग, जल सप्लाई व सेनिटेशन, ड्रेनेज, सिंचाई विभाग द्वारा जल स्रोत की संभाल के लिए किए जा रहे कार्यों की जमीनी तौर पर जायजा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग द्वारा जिले के 180 गांवों में छप्पड़ों को जरूरत के अनुसार गहरा व नवीनीकरण की प्रक्रिया प्रगति अधीन है। उन्होंने संबधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत दी कि जिले के ब्लाॅकों को डार्क जोन से निकालने के लिए सार्थक व योजनाबद्ध ढंग से प्रयास किए जाए। इस मौके टीम इंचार्ज रोहित परमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान 15 सितंबर तक चलाया जा रहा है, जिसके तहत संबधित प्रशासनिक विभाग गुणवत्ता के आधार पर जल स्रोतों की संभाल को यकीनी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में जल संकट को मुकम्मल तौर पर खत्म करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केंद्र सरकार के अधिकारी देश के 256 जिलों में 1592 पानी की कमी वाले ब्लाॅक में जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पानी की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण योगदान डालने वाले व्यक्ति, समाजसेवी संस्था व इस क्षेत्र में काम करने वाले हर एक व्यक्ति का सहयोग लिया जाएगा ताकि समय पर डाटाबेस तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के सरकारी विभाग, शैक्षणिक अदारे समेत अन्य स्थानों पर चुनाव किया जाए जहां बारिश के पानी को रिचार्ज करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से काम किए जा सकते है। इस मौके पर एडीसी (डी) सुभाष चन्द्र, एडीसी राजेश त्रिपाठी, एसडीएम अविकेश गुप्ता, एसडीएम भवानीगढ़ अंकूरम महिंदरू, एसडीएम दिड़बा पवित्र सिंह, एसडीएम लहरा सूबा सिंह, एसडीएम अहमदगढ़ विक्रमजीत सिंह, एक्सईएन पंचायती राज रणजीत सिंह, एक्सईएन ड्रेनेज कुलजीत सिंह, समाजसेवी डॉ. एएस मान आदि उपस्थित थे।

संगरूर जिले के ब्लॉकों को डार्क जोन से निकालने के लिए डीसी ने योजनाबद्ध ढंग से प्रयास करने के आदेश जारी किए

संगरूर के जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में बैठक में शामिल अधिकारी।