- पिछले साल 7 लाख से अधिक पासपोर्ट जारी किए, कई नई सुविधाएं भी दीं
- चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस में विदेशी दूल्हों द्वारा सताई गई दुल्हनों के लिए सहायता केंद्र बनाया गया है
Dainik Bhaskar
Jul 01, 2019, 09:51 AM IST
चंडीगढ़. चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस में पेंडेंसी जीरो करने पर पर चंडीगढ़ पासपोर्ट अफसर शिवास कविराज को विदेश मंत्रालय से पुरस्कार मिला है। विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं मंत्रालय के सचिव संजीव अरोड़ा की ओर से यह पुरस्कार दिया गया। हाल ही में विदेश मंत्रालय द्वारा पासपोर्ट सेवा दिवस पर देश के सभी पासपोर्ट ऑफिसेज के कामकाज की समीक्षा की गई थी।
चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस की ओर से पिछले साल 7 लाख से अधिक पासपोर्ट जारी किए हैं। इसके अलावा ऑफिस में पेंडेंसी जीरो कर दी गई है। इसके अलावा लोगों को कई तरह की सुविधाएं भी दी गई हैं। पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने में 45 दिन का समय लगता था, जिसे कम करके 6दिन में किया गया है। तत्काल एवं पीसीसी के लिए सात दिन का समय केवल आवेदन जमा करवाने की अपॉइंटमेंट लेने में ही लगता था। उसे एक दिन पर लाया गया है। वहीं तत्काल पासपोर्ट 3 दिन में जारी करने और री इश्यू पासपोर्ट 5 दिन के अंदर जारी करने पर विदेश मंत्रालय ने चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस की सराहना की है।
विदेशी दूल्हों की सताई दुल्हनों के लिए भी शुरू की सुविधा
चंडीगढ़ पासपोर्ट ऑफिस में विदेशी दूल्हों द्वारा सताई गई दुल्हनों के लिए सहायता केंद्र बनाया गया है। यह देश का पहला ऐसा ऑफिस है, जहां 300 से अधिक विदेशी दूल्हों के पासपोर्ट रद्द किए गए हैं। क्योंकि इन्होंने शादी करवाने के बाद अपनी दुल्हनों की कोई खबर नहीं ली। अब चंडीगढ़ में ऐसी महिलाएं अपनी शिकायत दर्ज करवाकर उनके पासपोर्ट रद्द करवा सकती है।
पासपोर्ट मेलों का किया जा रहा है आयोजन:
पासपोर्ट अधिकारी शिवास कविराज का कहना है कि विभाग द्वारा चंडीगढ़ के अलग-अलग एरिया में कई मेलों का आयोजन किया गया है। इसमें आवेदन अपने पासपोर्ट आवेदन जमा करवा सकते हैं। आने वाले समय में भी इस तरह के मेलों का आयोजन किया जाएगा ताकि लोगों को पासपोर्ट आवेदन जमा करवाने में ज्यादा इंतजार न करना पड़े।
आवेदन जमा करवाने के लिए मोबाइल एप की शुरू
चंडीगढ़ के रीजनल पासपोर्ट अधिकारी शिवास कविराज का कहना है कि आवेदकों की सुविधा के लिए मोबाइल एप की सुविधा भी उपलब्ध की गई है। इसके जरिए आवेदक अपना पासपोर्ट आवेदन मोबाइल ऐप के ज़रिए जमा करवा सकता है। एप के ज़रिए अपने पासपोर्ट का स्टेटस भी जान सकता।