Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

सड़क के किनारे यूरिन करने पर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ 4 बड़ी कार्रवाई

0
74

Dainik Bhaskar

Jun 29, 2019, 02:02 AM IST

चंडीगढ़ . शहर में सुविधाएं इतनी फिर भी… जो पकड़ा गया उसे तो सजा मिल गई, लेकिन जो आदतन ऐसा ही करने पर मजबूर हैं उनके लिए ये एक चेतावनी है कि अगर वे ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है। अक्सर लोग इस तरह सार्वजनिक रूप से यूरीनेट करते हुए दिख जाते हैं, जो न केवल अन्य लोगों के लिए शर्मिंदगी की वजह बनते हैं बल्कि गंदगी भी फैलाते हैं। खासतौर पर चंडीगढ़ जैसे शहर में ऐसे मामले सामने आना दु:खद है। हालांकि चंडीगढ़ में 278 सार्वजनिक टॉयलेट ब्लॉक हैं म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन इनकी रेखरेख पर हर साल 19 करोड़ रुपए खर्च करती है। 100 कम्युनिटी टॉयलेट्स भी हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस मामले के बाद लोग ये गैर जिम्मेदारी भरा रवैया अपनाना बंद कर देंगे ।
 

अब अगर खुले में पेशाब करते पकड़े गए, तो आप पर भी होगा केस दर्ज… पुलिस ने अपने एसआई पर तो एक्शन ले लिया, लेकिन अब अगर कोई भी ऐसे खुले में ऐसी हरकत करता पकड़ा गया,तो उस पर भी सख्त एक्शन होगा। धारा 294 यानि अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज हो सकता है। इसलिए मौका कैसा भी हो खुले में ऐसी हरकत करने से बचें। ऐसे में दोषी पाने पर 2 साल की कैद हो सकती है।

1. एसआई से डिमोट कर एएसआई बनाया… सब इंस्पेक्टर हरपरमजीत सिंह की इस गलत हरकत पर डीजपी संजय बेनिवाल ने उन्हें सब इंस्पेक्टर से डिमोट करके एएसआई बना दिया। अब एक स्टार ही रहेगा।
2.  अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज… अारोपी के खिलाफ अश्लीलता फैलाने पर धारा 294 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस धारा के तहत एसआई को 2 साल तक की कैद भी हो सकती है।
3.  एक्टेंशन वापस लेकर तुरंत किया रिटायर… आरोपी एसआई को एक साल की पंजाब पुलिस रूल्स के मुताबिक एक्सटेंशन मिली हुई थी, लेकिन उनकी इस हरकत के बाद वह भी वापस ले ली गई है।
4.  डिपार्टमेंटल इंक्वायरी… इस हरकत के लिए उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी भी खोल दी गई है। अब अगर एसआई इंक्वायरी में दोषी करार होता है,तो उनको डिमोट से लेकर,बर्खास्त या फिर इंक्रीमेंट स्टॉप तक किया जा सकता है।

सेक्टर 41 की मार्केट : एमसी जन सुविधाओं के लिए 19 करोड़ हर साल खर्च करती है, फिर भी कुछ लोग मानते नहीं…

यूरिन आए तो हर जगह हैं शौचालय..

1. शहर की हर मार्केट में पब्लिक टॉयलेट्स उपलब्ध हैं।
2.छाेटे बड़े किसी भी होटल व रेस्तरां में आप जा सकते हैं।

3. हाईवे हो या शहर के अंदर। हर पेट्रोल पंप पर सभी के लिए सुविधाएं मौजूद।

4. स्लम कॉलोनीज में टेंपरेरी टॉयलेट्स रखे हैं। इन्हें यूज कर सकते हंै।

मैं शुगर का पेशेंट हूं। मैं अपने रिश्तेदार के साथ कार में कहीं गया था। काफी देर तक यूरीन कंट्रोल किया। जब रिश्तेदार ने उसे सेक्टर-41 मार्केट के बाहर उतारा, तो यूरिन कंट्रोल न कर सका। इस कारण रोडबर्म पर यूरिन करना पड़ा।

अगर मान भी लें कि आरोपी शुगर का पेशेंट था तो आसपास कितने ही विकल्प थे जिनका वह इस्तेमाल कर सकता था, कई घर और साधन थे, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। फिर भी यहां पर बात यूरिन करने की नहीं हो रही है, बल्कि यहां पर खुले में अश्लीलता फैलाने की हो रही है। आरोपी ने खुले में वर्दी पहनते हुए अश्लीलता फैलाई है, जो किसी को उचित नहीं लगी।

कोई करता मिले तो क्या करें… अब अगर कोई आपको खुले में शौच करता मिले,जो आपको गलत लगे। तो उसकी तथ्यपरक शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम पर 100 नंबर पर दे सकते हंै। इसमें आपको खुद शिकायतकर्ता बनना होगा, तो तुरंत एफआईआर दर्ज होगी अौर एक्शन भी हो सकता है।