Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

80% से ज्यादा मार्क्स लेने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित करेगा भास्कर

0
78

Dainik Bhaskar

Jun 29, 2019, 02:11 AM IST

चंडीगढ़ . अगर अापके बच्चे के सीबीएसई/आईसीएसई या किसी अन्य बोर्ड की 10वीं और 12वीं में 80 परसेंट से ज्यादा मार्क्स हैं तो दैनिक भास्कर समूह की ओर से आपको सम्मानित किया जाएगा। दैनिक भास्कर की ओर से चंडीगढ़ के टॉपर्स के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह करवा रहा है जिसमें स्टूडेंट्स सम्मनित होंगे। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी और आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी के सहयोग से होने वाली इस सेरेमनी का आयोजन एसडी कॉलेज सेक्टर-32 में होगा। 30 जून सुबह 10.30 बजे एसडी कॉलेज के ऑडिटोरियम में यह सेरेमनी करवाई जाएगी।

शनिवार दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवाई जा सकती है। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री होगी और फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर पहले 500 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आप http://tiny.cc/h3ju8y लिंक पर जाकर क्लिक कर सकते हैं या फिर क्यूआर कोड के जरिए भी रजिस्ट्रेशन हो सकती है। दैनिक भास्कर समूह की ओर से टॉपर्स को सम्मानित करने के लिए इस तरह के आयोजन देश के मुख्य राज्यों में किए जा रहे हैं और चंडीगढ़ भी इसी का एक हिस्सा है। प्रोग्राम को करवाने का मुख्य मकसद स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करना है। 

चंडीगढ़ यूनिर्वसिटी के वाइस चांसलर डॉ. आरएस बावा का कहना है कि चंडीगढ़ यूनिर्वसिटी सभी स्टूडेंट्स को अपना प्रोफेशनल करियर चुनने में मदद करती है और आगे भी करती रहेगी। स्टूडेंट्स सीयू की वेबसाइट पर मुफ्त साइकोमेट्रिक टेस्ट दे सकते हैं और स्कॉलरशिप भी हासिल कर सकते हैं। 

चंडीगढ़ यूनिर्वसिटी अपने स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रीयल और इंटरनेशनल एक्सपोजर भी प्रदान करती है। सीयू की तरफ से स्टूडेंट्स को एडमिशन से लेकर प्लेसमेंट तक सभी संभव तरीकों से मदद की जाती है।