- सड़क हादसे में पत्नी की मौत हुई, लोगों को ट्रैफिक नियम बताने के लिए रैप सॉन्ग तैयार किया
- सॉन्ग के बोल- सीट बेल्ट बांध, बात मेरी मान, सुरक्षा को जान, तेरा टाइम आएगा
- दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक हेड कॉन्स्टेबल संदीप शाही का वीडियो वायरल हो रहा
Dainik Bhaskar
Jun 19, 2019, 10:03 AM IST
नई दिल्ली. सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने वाले दिल्ली के एक ट्रैफिक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी संदीप शाही, रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय के रैप सॉन्ग ‘अपना टाइम आएगा’ की तर्ज पर युवाओं को ट्रैफिक नियमों के हिसाब से चलने की सीख देते नजर आते हैं। इतना ही नहीं वे ड्यूटी के दौरान बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को शीशे में उनका चेहरा भी दिखाते हैं। अपनी जेब से 700 हेलमेट खरीदकर लोगों को बांट चुके हैं।
शाही के रैप सॉन्ग को ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर काफी सराहा जा रहा है। उन्होंने खुद यह रैप सॉन्ग तैयार किया है, जिसमें वह कहते हैं- ”हमसे न हो पाएगा, कौन बोला? सड़क की, सुरक्षा की, जीवन की रक्षा की, हेलमेट की, सीट बेल्ट के नियम अगर अपनाएगा, जीवन खुशहाल बन जाएगा। बात मेरी मान, सुरक्षा को जान। तेरा टाइम आएगा, जय हिंद, जय भारत।”
हादसे में पत्नी की मौत के बाद सॉन्ग तैयार किया
शाही कुछ साल पहले सड़क हादसे में पत्नी को खो चुके हैं। उन्होंने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘मुझे अपने रैप सॉन्ग के वायरल होने के बारे में पता चला है। लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति काफी लापरवाही दिखाते हैं। मेरी जिम्मेदारी है कि उन्हें नियमों के पालन करने के लिए जागरूक करूं। पत्नी की मौत के बाद काफी दुखी था। इसलिए युवाओं के लिए रैप सॉन्ग तैयार किया।’’