- पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
पंचकूला. एक तरफ भारत की इंडियन क्रिकेट टीम पूरे वर्ल्ड में धूम मचा रही है, वहीं दूसरी ओर कैप्टन विराट कोहली के नाम पर कुछ लोग ठगी भी कर रहे हैं। पंचकूला सेक्टर-5 थाने में विराट कोहली से संबंधित फिटनेस सेंटर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसमें कुछ लोगों ने अपना लिंक विराट कोहली से बताए और कहा कि 100 फिटनेस सेंटर खोलने हैं। यह झांसा देकर शिकायतकर्ता वीरेंद्र शर्मा से 75 लाख रुपए ठग लिए गए।
रुपए लेने के बाद न तो वीरेंद्र शर्मा के साथ हुए करार को पूरा किया गया और न ही उसे रुपए वापस किए। वीरेंद्र ने पंचकूला कोर्ट में इस मामले में याचिका दायर की है। कोर्ट के आदेश पर पंचकूला पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
शिकायत में वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि उसने कुछ एडवरटाइजमेंट देखी थी।
इसके बाद उसने सत्या सिन्हा, शार्दुल सिन्हा, डॉ. किंगमोहन, सुनील सिन्हा से बारी-बारी मुलाकात की। इन्होंने कहा कि एलांते मॉल में फिटनेस सेंटर खोला जाएगा। वीरेंद्र ने कहा कि उसे बताया गया था कि विराट कोहली का भी इसमें हिस्सा है। इसके बाद ही वीरेंद्र ने इस बिजनेस में आने का मन बनाया। इस दौरान 75 लाख रुपए दिए। आरोप हैं कि इसके बाद सिन्हा ने बात करनी बंद कर दी।
परेशान होकर वीरेंद्र ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर, डीसीपी और सेक्टर-5 थाने में इस बारे में शिकायतें दी। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद वीरेंद्र शर्मा ने अपने वकील के जरिये पंचकूला कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने एफआईआर करने के ऑर्डर किए तो पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420, 34 के तहत केस दर्ज किया है।
75 सेंटर खोलने का था टारगेट :
शिसल फिटनेस सेंटर के नाम से 2015 में इसकी शुरुआत हुई थी। उस समय तीन साल में 75 सेंटर खोलने का टारगेट रखा गया था। मकसद था कि युवाओं को बताया जाए कि फिट कैसे रहा जा सकता है। ऐसे ही एक सेंटर को चंडीगढ़ में खोलने के नाम यह ठगी की गई है। अब इसमें पुलिस जांच करेगी कि आरोपियों ने किसी और को तो नहीं ठगा है।