- किशोरी की दो दिन की रिपोर्ट अलग-अलग, पेट में दर्द होने पर मां-बाप के साथ हॉस्पिटल गई थी
- पुलिस ने शिकायत पर गैंगरेप का केस दर्ज किया, दूसरी रिपोर्ट के बाद एफआईआर कैंसिल करने की तैयारी
मोहाली. चंडीगढ़ सेक्टर-16 हॉस्पिटल के डॉक्टर किस प्रकार से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला। डॉक्टरों ने सिंघादेवी, नयागांव की रहने वाली 14 साल की किशोरी का मेडिकल कर अल्ट्रासाउंड किया। पेरेंट्स को कहा कि वह प्रेग्नेंट है। इसी कारण उसके पेट में दर्द हो रहा है। दूसरे दिन जब नयागांव पुलिस ने इसी अस्पताल में दोबारा मेडिकल व अल्ट्रासाउंड करवाया तो डॉक्टरों ने कह दिया कि बच्ची प्रेग्नेंट नहीं है। उसके पेट में रसौली है और दर्द उसी की वजह से हो रहा है।
अब डॉक्टरों की दोहरी रिपोर्ट के कारण पुलिस असमंजस में है, क्योंकि नयागांव पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ गैंगरेप व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को रसौली की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस इस गैंगरेप व पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज एफआईआर को कैंसिल करवाने जा रही है। हैरानी तो यह है कि सेक्टर-16 हॉस्पिटल में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई। इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है।
पुलिस बोली – अब रिपोर्ट भी पलट गई और किशोरी भी
नयागांव थाना प्रभारी दलवीर सिंह ने बताया कि नाबालिग के पेरेंट्स के बयानों पर पुलिस ने गैंगरेप व पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। जीएमएसएच-16 के डॉक्टरों ने पेरेंट्स को बताया था कि 14 साल की बच्ची गर्भवती है। लेकिन, अब एफआईआर रजिस्टर्ड करने के बाद जब पुलिस ने इसी अस्पताल में मेडिकल करवाया तो डॉक्टर कह रहे हैं कि पहले वाली रिपोर्ट गलत है। उधर, किशोरी भी कोर्ट में भी गैंगरेप के बयानों से मुकर गई। अब पुलिस दर्ज एफआईआर को कैंसिल करवाने जा रही है।
घरवालों ने भी दिए पुलिस को गैंगरेप के बयान
सिंघादेवी काॅलोनी के दंपती ने पुलिस को बताया कि उनकी 14 साल की लड़की के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया है। वह 9वीं क्लास में पढ़ती है। 20 मार्च को स्कूल खत्म होने के बाद जब वह वापस पैदल घर आ रही थी तो नयागांव के विकास नगर के पास दो युवकों ने उसे रोक लिया और उठाकर झाड़ियों में ले गए। यहां पर पर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने बेटी को धमकी भी दी कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। पीड़ित ने डर के मारे पहले किसी को कुछ नहीं बताया।
अब कुछ दिनों से उसके पेट में दर्द हो रहा था तो जीएमएसएच-16 में चेक करवाया। यहां डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कर बताया कि यह बच्ची प्रेग्नेंट है। बेटी से पूछा तो उसने उक्त सारी बातें बताई, जिसके बाद पेरेंट्स नयागांव पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने बच्ची के प्रेग्नेंट होने की बात सुनकर तुरंत बिना देरी किए अज्ञात युवकों के खिलाफ गैंगरेप, पोक्सो एक्ट व जान से मारने की धमकियां देने की धाराओं के तहत एफआईआर नंबर-37 दर्ज की ली। पीड़ित ने बताया कि वह दोनों आरोपियों को नहीं जानती लेकिन सामने आने पर पहचान सकती है।