Chandigarh Today

Dear Friends, Chandigarh Today launches new logo animation for its web identity. Please view, LIKE and share. Best Regards http://chandigarhtoday.org

Posted by Surinder Verma on Tuesday, June 23, 2020

पाक के गेंदबाज भारत के सामने टिक नहीं पाते, करियर औसत से भी बदतर हो जाता है प्रदर्शन

0
121

  • 16 जून को भारत-पाकिस्तान मैच, पाक के खिलाफ धोनी का एवरेज और कोहली का स्ट्राइक रेट बढ़ जाता है
  • पाक की मौजूदा टीम के 14 खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव, भारत के 12 खिलाड़ी उनके खिलाफ खेले
  • धोनी ने पाक के खिलाफ 35 और शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ 41 मैच खेले
  • भारत के खिलाफ शोएब मलिक और हफीज का औसत करियर एवरेज से बेहतर हो जाता है

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा। 7वीं बार वर्ल्ड कप में भारत-पाक की टीमें आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप मुकाबलों में पाकिस्तान भारत से अब तक एक भी बार नहीं जीत पाया। भास्कर प्लस ऐप ने वर्ल्ड कप टीम में शामिल भारत और पाकिस्तान के सभी 15-15 खिलाड़ियों का एनालिसिस किया और पाया कि पाकिस्तान के गेंदबाज भारत के सामने उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, जितना वे अन्य टीमों के खिलाफ करते हैं। भारत के खिलाफ पाक गेंदबाजों का बॉलिंग औसत और इकोनॉमी रेट बिगड़ जाता है। इसके उलट भारतीय गेंदबाज पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा बेहतर खेलते हैं।

पाक की बॉलिंग: हर 30 रन पर एक विकेट लेने वाले आमिर का भारत के खिलाफ खराब रिकॉर्ड
पाकिस्तान के सभी प्रमुख गेंदबाजों का भारत के खिलाफ औसत उनके करियर एवरेज से भी खराब है। मोहम्मद आमिर का करियर औसत 29.91 है, जबकि भारत के खिलाफ उनका औसत 42.8 है। यानी, आमिर भारत के खिलाफ खेलते हुए 42 रन देने के बाद एक विकेट ले पाते हैं। आमिर की ओवरऑल इकोनॉमी 4.78 है, जो भारत के खिलाफ 4.98 हो जाती है। 

पाकिस्तान के गेंदबाजों का भारत के खिलाफ प्रदर्शन
 

गेंदबाज (मैच, विकेट)

भारत के खिलाफ इकोनॉमी रेट

करियर इकोनॉमी रेट

भारत के खिलाफ बॉलिंग एवरेज

करियर बॉलिंग एवरेज

हसन अली

(4 मैच, 4 विकेट)

5.9

5.53

43.5

28.35

मोहम्मद हफीज

(11 मैच, 9 विकेट)

4.48

4.18

38.66

38.23

शादाब खान

(4 मैच, 4 विकेट)

6.49

4.86

43.0

27.89

शोएब मलिक

(41 मैच, 22 विकेट)

5.37

4.66

44.27

39.12

इमाद वसीम

(2 मैच, 0 विकेट)

7.14

4.83

42.02

मोहम्मद आमिर

(6 मैच, 5 विकेट)

4.98

4.78

42.8

29.91

शाहीन अफरीदी

(1 मैच, 0 विकेट)

5.85

6

26.26

वहाब रियाज

(6 मैच, 9 विकेट)

7.35

5.76

37.55

34.61

पाक की बैटिंग: हफीज और मलिक का ही औसत भारत के खिलाफ अच्छा
पाकिस्तान के बल्लेबाजों में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ही ऐसे हैं, जिनका भारत के खिलाफ औसत उनके करियर एवरेज से ज्यादा है। यानी इन दो खिलाड़ियों ने अपने ओवरऑल करियर के मुकाबले भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया है। हफीज ने भारत के खिलाफ 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.6 की औसत के साथ 486 रन बनाए हैं। उनका करियर औसत 33.19 का है। मलिक का करियर औसत 34.71 है, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ खेले 41 मैचों में 48.16 के औसत से 1782 रन बनाए। टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी मलिक ही हैं। मलिक और हफीज का टीम इंडिया के खिलाफ स्ट्राइक रेट भी अपने ओवरऑल स्ट्राइक रेट से ज्यादा है।

पाकिस्तान के बल्लेबाजों का भारत के खिलाफ एवरेज और स्ट्राइक रेट
 

बल्लेबाज (मैच, रन)

भारत के खिलाफ एवरेज

करियर एवरेज

भारत के खिलाफ स्ट्राइक रेट

करियर स्ट्राइक रेट

सरफराज अहमद

(7 मैच, 65 रन)

21.66

34.85

69.15

88.64

शोएब मलिक

(41 मैच, 1782 रन)

48.16

34.71

88.48

81.92

आसिफ अली

(2 मैच, 39 रन)

19.50

27.76

125.81

128.93

फख्र जमां

(3 मैच, 145 रन)

48.33

48.57

91.19

98.15

इमाम उल हक

(2 मैच, 12 रन)

6

57.15

44.44

80.59

मोहम्मद हफीज

(11 मैच, 486 रन)

48.6

33.19

82.65

76.71

बाबर आजम

(4 मैच, 110 रन)

27.5

50.96

72.85

86.15

हरिस सोहैल

(1 मैच, 36 रन)

36

45.79

75.00

83.05

भारत की गेंदबाजी : पाक के खिलाफ भुवी, शमी और जाधव बेहतर
भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ प्रति ओवर कम रन देते हैं। शमी 3.82, भुवनेश्वर 4.18 और कुलदीप 4.33 की इकोनॉमी रेट से रन देते हैं। यह उनके ओवरऑल इकोनॉमी रेट से कम है। बॉलिंग एवरेज में भी भारत के तीन गेंदबाज और दो ऑलराउंडर का पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन अपने करियर औसत से अच्छा है। केदार जाधव सबसे बेहतर हैं। पाक के खिलाफ एक विकेट लेने में वे औसतन 17.5 रन खर्च देते हैं, जबकि अन्य टीमों के खिलाफ उनका यह औसत 35.81 होता है। शमी का ओवरऑल बॉलिंग एवरेज 26.11 है, लेकिन पाक के खिलाफ वे 21.4 रनों के अंतराल में विकेट चटका लेते हैं। भुवनेश्वर कुमार पाक के खिलाफ 23 रन के बॉलिंग औसत से विकेट लेते हैं, जबकि अन्य टीमों के खिलाफ उनका यह औसत 34.98 है। 

भारत के गेंदबाजों का पाक के खिलाफ प्रदर्शन

गेंदबाज (मैच, विकेट)

पाक के खिलाफ इकोनॉमी रेट

करियर इकोनॉमी रेट

पाक के खिलाफ बॉलिंग एवरेज

करियर बॉलिंग एवरेज

जसप्रीत बुमराह

(4 मैच, 4 विकेट)

4.59

4.52

21.98

35.75

भुवनेश्वर कुमार

(9 मैच, 14 विकेट)

4.18

5

23

34.98

मोहम्मद शमी

(3 मैच, 5 विकेट)

3.82

5.48

21.4

26.11

युजवेन्द्र चहल

(2 मैच, 2 विकेट)

5

4.93

40

24.16

कुलदीप यादव

(2 मैच, 3 विकेट)

4.33

4.96

26

22.64

हार्दिक पंड्या

(3 मैच, 3 विकेट)

5.26

5.57

40

41.97

केदार जाधव

(4 मैच, 4 विकेट)

4.67

5.18

17.5

35.81

रवींद्र जडेजा

(9 मैच, 10 विकेट)

4.94

4.89

41

35.89

भारत की बैटिंग : पाक के खिलाफ ज्यादा बेहतर खेलते हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी का पाक के खिलाफ रन औसत अपने करियर एवरेज से बेहतर है। धोनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 35 मैचों में 55.9 की औसत से 1230 रन बनाए हैं, जबकि उनका करियर एवरेज 50.53 है। धोनी के कुल 10 में से 2 शतक पाकिस्तान के खिलाफ हैं। दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या का भी पाकिस्तान के खिलाफ रन औसत अपने करियर एवरेज से बेहतर है। वर्तमान भारतीय टीम में धोनी के अलावा विराट (2) और रोहित (1) ही हैं, जिन्होंने पाक के खिलाफ शतक जड़ा है। हालांकि, पाक के खिलाफ कोहली का औसत उनके करियर एवरेज से कम हो जाता है। विराट और धोनी का पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक रेट भी अपने करियर स्ट्राइक रेट से ज्यादा है।

भारत के बल्लेबाजों का पाक के खिलाफ एवरेज और स्ट्राइक रेट

बल्लेबाज (मैच,रन)

पाक के खिलाफ एवरेज

करियर एवरेज

पाक के खिलाफ स्ट्राइक रेट

करियर स्ट्राइक रेट

विराट कोहली

(12 मैच, 459 रन)

45.9

59.47

93.29

92.93

रोहित शर्मा

(15 मैच, 580 रन)

44.61

48.17

83.09

87.86

महेन्द्र सिंह धोनी

(35 मैच, 1230 रन)

55.9

50.53

90.51

87.63

रवींद्र जडेजा

(9 मैच, 116 रन)

23.2

29.92

76.82

84.23

केदार जाधव

(4 मैच, 9 रन)

9

43.48

69.23

102.53

दिनेश कार्तिक

(4 मैच, 65 रन)

65

31.03

66.23

73.71

हार्दिक पंड्या

(3 मैच, 96 रन)

96

30.53

195.92

120.12