Dainik Bhaskar
Jun 11, 2019, 05:33 AM IST
- कोई काेरियर ब्वॉय घंटी बजाय तो चौकन्ने हो जाएं
- एटीएम या क्रेडिट कार्ड का डाटा हैक कर लेता है यह गैंग
मोहाली. आपके दरवाजे पर कोई काेरियर ब्वॉय घंटी बजाय तो उसे हल्के में न लें। वह आपके साथ ठगी करने वाला भी हो सकता है। क्योंकि मोहाली जिले में 17 लोग इसी तरीके से ठगे जा चुके हैं। किसी के अकाउंट से 50 हजार तो किसी के अकाउंट से 90 हजार से ज्यादा की रकम निकल चुकी है। डिस्ट्रिक्ट साइबर सेल टीम के पास पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई शिकायतें आ चुकी हैं। पुलिस अब इस कोरियर कंपनी की इन्वेस्टिगेशन में लग चुकी है, ताकि अन्य लोग इस कंपनी के शिकार न बन सके।
पहले फोन कर बताता है आपका कोरियर आया है :
साइबर सेल के सूत्रों के अनुसार जो शिकायतें आ रही हैं, उनमें पीड़ित बताता है कि उनको फोन आता है और फोन करने वाला खुद को एक्सप्रेस कोरियर कंपनी का कोरियर ब्वॉय बताता है। वह कहता है कि कंपनी में कोरियर आया हुआ है। क्या वे अब घर पर हैं। इसके बाद समय लेकर कोरियर ब्वॉय निर्धारित समय पर घर आता है। हाथ में एक रैप किया डिब्बा और एक हाथ में शराब की बोतल आपको देता है और स्लिप पर साइन करवाता है। यह कोरियर किसकी तरफ से भेजा गया है। इस पर कोई एड्रेस नहीं होता। कोरियर ब्वॉय कैश न लेने की बात कहकर सिर्फ कार्ड से पेमेंट लेने की बात कहता है। बस इसी के बाद आॅनलाइन फ्रॉड की शुरुआत होती है।
पीड़ित सोमप्रकाश ने साइबर सेल को दी शिकायत में बताया कि डिब्बा व शराब की बोतल लेकर आप चेक करते हैं और पूछते हैं कि किसने भेजा है। इस पर वह ठग कोरियर ब्वॉय आपको जवाब देता कि पता नहीं आपके किसी शुभचिंतक ने भेजा होगा। उनकी कोरियर कंपनी में डिलीवर होने के लिए आया था, इसलिए वह इस पार्सल को लेकर आ गया। इसके साथ ही कोरियर ब्वॉय जवाब देता है कि हो सकता है कि आपके घर में किसी का बर्थ-डे आने वाला हो तो उसको लेकर किसी ने भेजा हो या शादी की सालगिराह हो। कई प्रकार की बातें वह कोरियर ब्वॉय करता है।
‘);$(‘#showallcoment_’+storyid).show();(function(){var dbc=document.createElement(‘script’);dbc.type=’text/javascript’;dbc.async=false;dbc.src=’https://i10.dainikbhaskar.com/DBComment/bhaskar/com-changes/feedback_bhaskar.js?vm15′;var s=document.getElementsByTagName(‘script’)[0];s.parentNode.insertBefore(dbc,s);dbc.onload=function(){setTimeout(function(){callSticky(‘.col-8′,’.col-4′);},2000);}})();}else{$(‘#showallcoment_’+storyid).toggle();}}