- उत्तर 24 परगना में भाजपा के झंडे निकालकर फेंकने पर विवाद, गोलियां चलीं
- मुकुल रॉय बोले- गृह मंत्री अमित शाह को रिपोर्ट भेजी, हिंसा के लिए तृणमूल जिम्मेदार
- सोमवार को भाजपा सांसदों की टीम संदेशखली इलाके का दौरा करेगी
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार रात झंडे निकालकर फेंकने के विवाद में भाजपा और तृणमूल के कार्यकर्ता भिड़ गए। झड़प में दौरान कई राउंड गोलियां चलीं। भाजपा का दावा है कि हिंसा में उनके चार कार्यकर्ताओं की मौत हुई, जबकि तृणमूल के एक कार्यकर्ता की भी जान गई। पांच लोग जख्मी हुए हैं। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है।
भाजपा के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु का आरोप है कि तृणमूल के कार्यकर्ता संदेशखली इलाके में भाजपा के झंडे निकालकर फेंक रहे थे। जब भाजपा नेता उन्हें रोकने के लिए पहुंचे तो तृणमूल के लोगों ने गोलियां चलाईं। इसमें भाजपा के तीन कार्यकर्ता सुकांता मंडल, प्रदीप मंडल और शंकर मंडल की मौत हो गई। तीनों के शव बरामद हो चुके हैं। दो और कार्यकर्ता लापता हैं।
भाजपा ने अमित शाह को रिपोर्ट भेजी
मुकुल रॉय ने कहा, ”तृणमूल के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया। हमारे चार कार्यकर्ताओं की गोली मारकर हत्या की गई है। भाजपा सांसदों की एक टीम सोमवार को इलाके का दौरा करेगी। फिलहाल, गृह मंत्री अमित शाह को रिपोर्ट भेज दी है। मुख्यमंत्री और तृणमूल के नेता बंगाल को आतंकी क्षेत्र बना रहे हैं। हम लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराएंगे।”
अपहरण के बाद तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या
तृणमूल ने भी एक कार्यकर्ता की हत्या का दावा किया है। पार्टी के वरिष्ठ राज्य मंत्री ज्योतिप्रियो मलिक ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपहरण के बाद तृणमूल समर्थक कयूम मुल्ला की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त कयूम तृणमूल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।